comscore

Moto G 5G (2024) फोन गीकबेंच पर हुए स्पॉट, Android 14 के साथ मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स!

Moto G 5G (2024) कंपनी का नया स्मार्टफोन होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। गीकबेंच की लिस्टिंग के जरिए फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Jan 10, 2024, 08:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto G 5G (2024) के फीचर्स हो गए लीक
  • गीकबेंच पर स्पॉट हुए Motorola का नया फोन
  • Android 14 के साथ आ सकता है यह फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G 5G (2024) स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने भारत में Moto G34 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी Moto G 5G (2024) के रूप में नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसके अलावा, इस फोन में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 4GB RAM मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Gizmochina की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Moto G 5G (2024) स्मार्टफोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के मॉडल नंबर की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स रिवील हो गई है।

Moto G 5G (2024) Geekbench listing

गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए सामने आए फीचर्स की बात करें, तो मोटो जी 5जी (2024) स्मार्टफोन के मदरबोर्ड का कोडनेम ‘fogo’ है। इसमें 2 कोर 2.02GHz क्लॉक स्पीड के साथ मौजूद होंगे, वहीं 6 कोर की क्लॉक स्पीड 1.80GHz की है। इस फोन में Adreno 619 जीपीयू दिया जा सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM मिलेगी। इसके अलावा, इस फोन में Android 14 प्री-इंस्टॉल मिल सकता है। गीकबेंच पर इस फोन का सिंगल कोर स्कोर 842 है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1692 प्वाइंट्स है।

Moto G34 5G specifications

Moto G34 5G के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में भी Android 14 ओएस मिलता है। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।