Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 23, 2025, 10:59 AM (IST)
Microsoft ने लंबे समय से चर्चा में बने Microsoft Surface Laptop 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जो NanoSIM और eSIM की सुविधा के साथ आते हैं। इसके साथ Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, AI फीचर्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं नए लैपटॉप की कीमत और फीचर की पूरी डिटेल… और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप में सिम कार्ड एक्सेसिबिलिटी की मदद से इसे हॉट-स्पॉट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 13.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको HDR, Dolby Vision IQ और एडेप्टिव कलर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 32GB तक रैम और 1TB एसएसडी स्टोरेज तक दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एचडी सरफेस स्टूडियो कैमरा मिलता है, जो AI फिल्टर से लैस है। बेहतर साउंड के लिए लैपटॉप में Omnisonic स्पीकर भी दिए गए हैं। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
कंपनी ने इस लैपटॉप में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, Galileo, BeiDou, QZSS, NAVIC, यूएसबी टाईप-सी, थंडरबोल्ट 4, यूएसबी-ए, हेडफोन जैक और सरफेस कनेक्ट पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
कंपनी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के नए लैपटॉप की कीमत 1799 डॉलर यानी करीब 1,55,485 रुपये है। इस दाम में Intel Core Ultra 5, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। वहीं, इसका 32GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट 2699 डॉलर यानी करीब 2,33,210 रुपये में उपलब्ध है। फिलहाल, इस लैपटॉप को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।