
Microsoft ने लंबे समय से चर्चा में बने Microsoft Surface Laptop 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जो NanoSIM और eSIM की सुविधा के साथ आते हैं। इसके साथ Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, AI फीचर्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं नए लैपटॉप की कीमत और फीचर की पूरी डिटेल…
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप में सिम कार्ड एक्सेसिबिलिटी की मदद से इसे हॉट-स्पॉट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 13.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको HDR, Dolby Vision IQ और एडेप्टिव कलर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 32GB तक रैम और 1TB एसएसडी स्टोरेज तक दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एचडी सरफेस स्टूडियो कैमरा मिलता है, जो AI फिल्टर से लैस है। बेहतर साउंड के लिए लैपटॉप में Omnisonic स्पीकर भी दिए गए हैं।
कंपनी ने इस लैपटॉप में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, Galileo, BeiDou, QZSS, NAVIC, यूएसबी टाईप-सी, थंडरबोल्ट 4, यूएसबी-ए, हेडफोन जैक और सरफेस कनेक्ट पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
कंपनी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के नए लैपटॉप की कीमत 1799 डॉलर यानी करीब 1,55,485 रुपये है। इस दाम में Intel Core Ultra 5, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। वहीं, इसका 32GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट 2699 डॉलर यानी करीब 2,33,210 रुपये में उपलब्ध है। फिलहाल, इस लैपटॉप को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language