
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Microsoft Surface Event 2023: टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस कार्यक्रम में अपने तीन Surface लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों का नाम Surface Laptop Studio 2, Surface Laptop Go 3 और Surface Go 4 है। इन लेटेस्ट लैपटॉप में शानदार डिस्प्ले मिलता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तीनों नए लैपटॉप में दमदार प्रोसेसर से लेकर तगड़ी बैटरी तक दी गई है। चलिए माइक्रोसॉफ्ट के तीनों लैपटॉप के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से नीचे खबर में जानते हैं…
यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे पावरफुल लैपटॉप है। इसमें 13th Gen Intel Core i7H प्रोसेसर के साथ Nvidia का GPU दिया गया है। इस लैपटॉप में 2TB स्टोरेज और 64GB रैम मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 14.4 इंच के टच डिस्प्ले के साथ HD Studio कैमरा दिया गया है, जो Eye कॉन्टैक्ट करेक्शन और ऑटोमेटिक फ्रेमिंग के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी टाईप-सी, एक यूएसबी टाईप-ए और कार्ड रीडर मिलता है। इसकी कीमत 1,999 डॉलर (करीब 1,66,153 रुपये) से शुरू होती है।
सरफेस लैपटॉप गो 3 लाइटवेट लैपटॉप है। इसका डिजाइन कंपनी के अन्य लैपटॉप से मिलता है। इसमें 12.4 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में 2th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है।
इस लैपटॉप में फुल-साइज कीबोर्ड, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले स्पीकर और माइक्रोफोन है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैकअप देती है। इस लैपटॉप को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
कंपनी ने इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 66,410 रुपये) रखी है। इसकी सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 4 2-इन-1 लैपटॉप है। इसे टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस नए लैपटॉप में क्वाड-कोर इंटेल N200 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB LPDDR5 RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में 10.5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, 3.5एमएम हेडफोन जैक और एसडी कार्ड स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 12.5 घंटे तक चलती है। इसका शुरुआती कीमत 579 डॉलर करीब 48,145 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language