comscore

Microsoft Surface Event 2023: AI असिस्टेंट Copilot हुआ लॉन्च, यूजर्स के आएगा बहुत काम

Microsoft Surface Event 2023 में AI तकनीक पर काम करने वाले असिस्टेंट Copilot को लॉन्च कर दिया गया है। इस टूल का सपोर्ट Windows 11 के साथ-साथ Edge और Bing में मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 21, 2023, 10:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft Surface Event 2023 इवेंट में Copilot लॉन्च हो गया है।
  • यह असिस्टेंट AI तकनीक पर काम करता है।
  • इसका इस्तेमाल Windows 11 के साथ-साथ Edge और Bing किया जा सकेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft Surface Event 2023: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मेगा इवेंट में लंबे समय से चर्चा में बने Microsoft Copilot को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। यह असिस्टेंट टूल AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसे खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए तैयार किया गया है और इससे उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। इस टूल का सपोर्ट Windows 11 से लेकर Edge और Bing तक में मिलेगा। news और पढें: Microsoft Windows 11 में ला रहा है AI, Hey Copilot और विजन फीचर्स होंगे शामिल

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Yusuf Mehdi ने कहा कि हम एआई के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, जो मौलिक रूप से बदल रहा है कि हम टेक्नोलॉजी से कैसे जुड़ते हैं और उससे लाभ उठाते हैं। news और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!

चैट इंटरफेस और बड़े-भाषा मॉडल के अभिसरण के साथ, अब आप प्राकृतिक भाषा में जो चाहते हैं वह पूछ सकते हैं, और तकनीक जवाब देने के लिए काफी स्मार्ट है।हमनें माइक्रोसॉफ्ट में इसके बारे में सोचा और कोपायलट को पेश किया। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

विंडोज 11 में मिलेगा Microsoft Copilot

माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट एक AI कम्पैनियन है। यह टूल आपकी बेहतर तरीके से मदद करने के लिए वेब और आपके वर्क डेटा का सहारा लेता है। साथ ही, यह आपकी प्राइवेसी को बरकरार रखता है। कंपनी का मानना है कि इसके आने से रोजमर्रा के काम को आसानी से निपटाया जा सकेगा। इस फीचर का सपोर्ट विंडोज 11 (Windows 11) के अपडेट के साथ दिया जाएगा, जो 26 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा। इसके अलावा, विंडोज 11 में 200 नए फीचर्स मिलेंगे, जिनके जरिए यूजर्स अपने कार्य को तेजी से पूरा कर सकेंगे।

Microsoft 365

1 नवंबर से कोपायलट टूल Microsoft 365 एंटरप्राइज और आम यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा। इसके जरिए डॉक्यूमेंट्स को एडिट करने से लेकर शानदार विजुअल, ग्राफिक्स और सोशल मीडिया पोस्ट क्रिएट करने में मदद मिलेगी।

Bing और Edge

माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग और ऐज में कोपायलट टूल देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही दोनों प्लेटफॉर्म को अपग्रेड भी किया गया है। इनमें अब चैट हिस्ट्री के आधार पर पर्सनालाइज्ड सजेशन मिलेंगे।

बिंग में DALL.E 3 मॉडल को अपडेट किया गया है। इसके अलावा, नए कंटेंट क्रेडेंशियल को शामिल किया गया है, जो सभी AI द्वारा बनाई गई तस्वीरों में अदृश्य डिजिटल वॉटरमार्क जोड़ने के लिए क्रिप्टोग्राफिक तरीकों का इस्तेमाल करेंगे।

शॉपिंग एक्सपीरियंस होगा बेहतर

बिंग और ऐज में एआई के आने से अब यूजर्स को सटीक जानकारी मिलेगी। जल्द ही, यूजर्स सेव्ड फोटो और इमेज के जरिए शॉपिंग कर पाएंगे। इससे शॉपिंग अनुभव बेहतर होगा।