comscore

Microsoft ने विंडोज 11 के लिए जारी किया नया अपडेट, शानदार वॉलपेपर के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Microsoft ने विंडोज 11 के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया है। इसके आने से सिस्टम की परफॉर्मेंस बेहतर हुई और ऐप फोल्डर, अपडेटेड टास्कबार जैसे फीचर मिले हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 30, 2023, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने विंडोज 11 के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया है।
  • इस अपडेट के तहत नए वॉलपेपर के साथ अपडेटेड टास्कबार जैसे फीचर मिलेंगे।
  • लेटेस्ट अपडेट को मैन्युअली भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने विंडोज 11 के लिए नया अपडेट रिलीज किया है, जिसका नाम वर्जन 22H2 है। इस अपेडट के तहत यूजर्स को नए वॉलपेपर के साथ मेन्यू में ऐप फोल्डर, अपडेटेड टास्कबार, ड्रैग एंड ड्रॉप और फोकस असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा अपडेट के जरिए सिस्टम की प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ाया गया है और बग्स को ठीक किया गया है। news और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!

खुद-ब-खुद अपेडट होगा सिस्टम

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हमने आज यानी 30 जनवरी से विंडोज 11 यूजर्स और नॉन-मैनेज्ड बिजनेस डिवाइस के लिए 22H2 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट अपने आप कंप्यूटर व लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगा। अगर यूजर सिस्टम को ऑटो-अपडेट नहीं करना चाहते हैं, तो वह मैन्युअली भी अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

कंपनी ने आगे यह भी कहा कि विंडोज 10 के बाद से टेक जाइंट ने ऑटोमैटिक अपडेट अप्रोच को अपनाया है, जिससे यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रहे और उन्हें इस्तेमाल के लिए हमेशा लेटेस्ट वर्जन मिलता रहें। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

ऐसे डाउनलोड करें नया अपडेट :

  • नया सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने के लिए स्टार्ट बटन पर टैप करें।
  • सेटिंग पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब अपडेट एंड सिक्योरिटी पर टैप करें।
  • फिर विंडोज अपडेट सेटिंग में जाएं।
  • यहां आप क्लिक करके चेक करें कि आपको अपडेट मिला है या नहीं।
  • अगर अपडेट मिला है, तो डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर टैप करें।
  • इस तरह नया अपडेट आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा।

नया एडिटिंग टूल हुआ रिलीज

विंडोज 11 अपडेट के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने नोटपैड एडिटिंग टूल को भी पेश किया है। यूजर इस टूल की मदद से कई टेक्स्ट मल्टीपल फाइल पर काम कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल MS excel के लिए कई फीचर्स रोलआउट किए थे। इनमें Suggested Links और इमेज फंक्शन जैसे फीचर शामिल हैं।