Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 30, 2023, 04:33 PM (IST)
टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने विंडोज 11 के लिए नया अपडेट रिलीज किया है, जिसका नाम वर्जन 22H2 है। इस अपेडट के तहत यूजर्स को नए वॉलपेपर के साथ मेन्यू में ऐप फोल्डर, अपडेटेड टास्कबार, ड्रैग एंड ड्रॉप और फोकस असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा अपडेट के जरिए सिस्टम की प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ाया गया है और बग्स को ठीक किया गया है। और पढें: Microsoft 365 Copilot अब 1 साल तक फ्री, छात्रों के लिए बड़ा तोहफा, 30 नवंबर से पहले करें क्लेम
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हमने आज यानी 30 जनवरी से विंडोज 11 यूजर्स और नॉन-मैनेज्ड बिजनेस डिवाइस के लिए 22H2 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट अपने आप कंप्यूटर व लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगा। अगर यूजर सिस्टम को ऑटो-अपडेट नहीं करना चाहते हैं, तो वह मैन्युअली भी अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं। और पढें: Windows 11 में आया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
कंपनी ने आगे यह भी कहा कि विंडोज 10 के बाद से टेक जाइंट ने ऑटोमैटिक अपडेट अप्रोच को अपनाया है, जिससे यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रहे और उन्हें इस्तेमाल के लिए हमेशा लेटेस्ट वर्जन मिलता रहें। और पढें: Windows 11 में हुआ बड़ा बदलाव, Microsoft ने लॉन्च किया नया फीचर्स
विंडोज 11 अपडेट के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने नोटपैड एडिटिंग टूल को भी पेश किया है। यूजर इस टूल की मदद से कई टेक्स्ट मल्टीपल फाइल पर काम कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल MS excel के लिए कई फीचर्स रोलआउट किए थे। इनमें Suggested Links और इमेज फंक्शन जैसे फीचर शामिल हैं।