comscore

Microsoft Paint में जल्द आ रहा खास AI फीचर, टेक्स्ट से बना सकेंगे इमेज

Microsoft Paint में जल्द नया फीचर जोड़ने वाला है, जिसका नाम Paint Cocreator है। इसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट से इमेज बना सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 29, 2023, 11:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft Paint में नया फीचर आने वाला है।
  • इसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट से इमेज बना सकेंगे।
  • यह टूल AI तकनीक पर काम करता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft अपने पॉपुलर ऐप Paint को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से लगातार काम कर रहा है। हाल ही में ऐप में बैकग्राउंड रिमूवल टूल और ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे फीचर को ऐड किया गया। अब कंपनी पेंट में जल्द AI तकनीक पर काम करने वाले टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर DALL-E को जोड़ने वाली है, जिसको ‘Paint Cocreator’ का नाम दिया गया है। इसके आने से टेक्स्ट से फोटो क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी। माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और इससे वह बेहतर इमेज तैयार कर सकेंगे। news और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी

माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, पेंट कोक्रिएटर फीचर यूजर्स को डिस्क्रिप्शन से इमेज तैयार करने में सक्षम बनाएगा। यूजर्स को पिक्सल आर्ट स्टाइल जैसी फोटो बनाने की भी सुविधा मिलेगी। news और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह

कब तक मिलेगा यह फीचर

कंपनी के मुताबिक, Paint Cocreator फीचर को अभी चुनिंदा विंडोज इंसाइडर यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में इस सुविधा को सभी Windows 11 यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

कैसे कर पाएंगे Paint Cocreator का इस्तेमाल

1. Paint Cocreator फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको लॉग-इन करना होगा।
2. इसके बाद पेंट में जाना होगा।
3. यहां Cocreator आइकन मिलेगा, उस पर टैप करना होगा।
4. इसके बाद साइडबार ओपन होगा, उसमें डिस्क्रिप्शन एंटर करनी होगी।
5. अब यह फीचर डिस्क्रिप्शन के आधार पर इमेज तैयार कर देगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें इमेज तैयार करने के लिए क्रेडिट की जरूरत पड़ती है। इसलिए माइक्रोसॉफ्ट शुरुआत में लॉग-इन करने वाले यूजर को 50 क्रेडिट दे रहा है।

Copilot हुआ लॉन्च

टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में आयोजित हुए सरफेस इवेंट में Copilot को लॉन्च किया था। इस टूल को खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। इस फीचर से यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और उनका अनुभव बेहतर होगा। इसका सपोर्ट विंडोज 11 के साथ-साथ Edge और Bing में मिलेगा।