
Microsoft अपने पॉपुलर ऐप Paint को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से लगातार काम कर रहा है। हाल ही में ऐप में बैकग्राउंड रिमूवल टूल और ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे फीचर को ऐड किया गया। अब कंपनी पेंट में जल्द AI तकनीक पर काम करने वाले टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर DALL-E को जोड़ने वाली है, जिसको ‘Paint Cocreator’ का नाम दिया गया है। इसके आने से टेक्स्ट से फोटो क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी। माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और इससे वह बेहतर इमेज तैयार कर सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, पेंट कोक्रिएटर फीचर यूजर्स को डिस्क्रिप्शन से इमेज तैयार करने में सक्षम बनाएगा। यूजर्स को पिक्सल आर्ट स्टाइल जैसी फोटो बनाने की भी सुविधा मिलेगी।
कंपनी के मुताबिक, Paint Cocreator फीचर को अभी चुनिंदा विंडोज इंसाइडर यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में इस सुविधा को सभी Windows 11 यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
1. Paint Cocreator फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको लॉग-इन करना होगा।
2. इसके बाद पेंट में जाना होगा।
3. यहां Cocreator आइकन मिलेगा, उस पर टैप करना होगा।
4. इसके बाद साइडबार ओपन होगा, उसमें डिस्क्रिप्शन एंटर करनी होगी।
5. अब यह फीचर डिस्क्रिप्शन के आधार पर इमेज तैयार कर देगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें इमेज तैयार करने के लिए क्रेडिट की जरूरत पड़ती है। इसलिए माइक्रोसॉफ्ट शुरुआत में लॉग-इन करने वाले यूजर को 50 क्रेडिट दे रहा है।
टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में आयोजित हुए सरफेस इवेंट में Copilot को लॉन्च किया था। इस टूल को खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। इस फीचर से यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और उनका अनुभव बेहतर होगा। इसका सपोर्ट विंडोज 11 के साथ-साथ Edge और Bing में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language