comscore

Microsoft ने खास तकनीक वाला टूल किया लॉन्च, टेक्स्ट से बना सकेंगे फोटो

Microsoft ने बिंज और ऐज सर्च इंजन के लिए इमेज-क्रिएशन टूल रोलआउट कर दिया है। यूजर इस टूल की मदद से टेक्स्ट से पिक्चर को क्रिएट कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 22, 2023, 01:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने इमेज-क्रिएशन टूल लॉन्च कर दिया है।
  • यूजर इस फीचर के जरिए टेक्स्ट के आधार पर फोटो क्रिएट कर सकते हैं।
  • नई सुविधा ओपनएआई के DALL-E में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर करती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने सर्च इंजन Bing और Edge के लिए इमेज-क्रिएशन टूल को रिलीज कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स टेक्स्ट से पिक्चर क्रिएट कर सकते हैं। यह टूल उस ही तकनीक पर काम करता है, जिसका इस्तेमाल इस वक्त ओपनएआई के DALL-E में किया जा रहा है। news और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी

माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, नए एआई टूल का नाम ‘Bing Image Creator’ है। यह AI पावर्ड बिंग और ऐज में प्रीव्यू के तौर पर उपलब्ध है। news और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह

इसका अपडेट आने वाले दिनों में सभी स्टेबल डेस्कटॉप व मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से गूगल जैसी टेक कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी और यूजर्स के अनुभव बेहतर होगा। news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

ये फीचर्स भी हुए लॉन्च

इमेज-क्रिएशन-टूल के साथ टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Visual Stories और Knowledge Cards 2.0 को भी रिलीज किया है। ये फीचर बिंग यूजर्स के लिए हैं और इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया गया है। इनमें चार्ट और टाइमलाइन का सपोर्ट भी मिलता है।

इस सप्ताह आ रहा ChatGPT-4

कंपनी ने फीचर लॉन्च करने के अलावा AI बेस्ड चैटबॉट लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका नाम ChatGPT-4 हो सकता है। यह चैटबॉट टेक्स्ट को वीडियो-ऑडियो के साथ फोटो में तब्दील करने में सक्षम होगा और यूजर्स के बहुत काम आएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस खास तकनीक वाले चैटबॉट को इस सप्ताह रिलीज किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले Azure ऐप में चैटजीपीटी को जोड़ा था। कंपनी ने कहा कि अब डेवलपर खुद के ऐप में ChatGPT का उपयोग कर पाएंगे और उससे उनका अनुभव बेहतर होगा। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग चल रही है। इससे पहले कंपनी ने Azure Operator Nexus को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म को स्पेशली कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स व टेक कंपनियों के लिए बनया गया है।