
टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने सर्च इंजन Bing और Edge के लिए इमेज-क्रिएशन टूल को रिलीज कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स टेक्स्ट से पिक्चर क्रिएट कर सकते हैं। यह टूल उस ही तकनीक पर काम करता है, जिसका इस्तेमाल इस वक्त ओपनएआई के DALL-E में किया जा रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, नए एआई टूल का नाम ‘Bing Image Creator’ है। यह AI पावर्ड बिंग और ऐज में प्रीव्यू के तौर पर उपलब्ध है।
इसका अपडेट आने वाले दिनों में सभी स्टेबल डेस्कटॉप व मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से गूगल जैसी टेक कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी और यूजर्स के अनुभव बेहतर होगा।
इमेज-क्रिएशन-टूल के साथ टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Visual Stories और Knowledge Cards 2.0 को भी रिलीज किया है। ये फीचर बिंग यूजर्स के लिए हैं और इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया गया है। इनमें चार्ट और टाइमलाइन का सपोर्ट भी मिलता है।
कंपनी ने फीचर लॉन्च करने के अलावा AI बेस्ड चैटबॉट लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका नाम ChatGPT-4 हो सकता है। यह चैटबॉट टेक्स्ट को वीडियो-ऑडियो के साथ फोटो में तब्दील करने में सक्षम होगा और यूजर्स के बहुत काम आएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस खास तकनीक वाले चैटबॉट को इस सप्ताह रिलीज किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले Azure ऐप में चैटजीपीटी को जोड़ा था। कंपनी ने कहा कि अब डेवलपर खुद के ऐप में ChatGPT का उपयोग कर पाएंगे और उससे उनका अनुभव बेहतर होगा। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग चल रही है। इससे पहले कंपनी ने Azure Operator Nexus को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म को स्पेशली कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स व टेक कंपनियों के लिए बनया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language