comscore

Xbox फैंस को झटका! Microsoft ने एक साथ 3 बड़े अपकमिंग गेम किए कैंसिल, 9000 कर्मचारी बाहर

Xbox के फैंस के लिए बुरी खबर है, माइक्रोसॉफ्ट ने 2 जुलाई को बड़ा फैसला लेते हुए 9000 लोगों की नौकरी छीन ली और साथ ही तीन बड़े अपकमिंग गेम भी बंद कर दिए। ये खबर गेम खेलने वालों और गेम बनाने वालों दोनों के लिए बहुत बड़ा झटका है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 04, 2025, 10:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: क्या Xbox अब Windows पर भी चलेगा? Microsoft ने दिया ये बड़ा हिंट

माइक्रोसॉफ्ट ने 2 जुलाई 2025 को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने करीब 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का लगभग 4 प्रतिशत हिस्सा है। इस छंटनी का सबसे बड़ा असर कंपनी के Xbox डिवीजन और गेमिंग स्टूडियोज पर पड़ा है। कंपनी ने बताया कि इस फैसले के चलते कई गेम प्रोजेक्ट्स को बंद कर दिया गया है। यह पिछले 18 महीनों में माइक्रोसॉफ्ट की चौथी बड़ी छंटनी है, जिससे यह साफ है कि कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में कुछ बड़ा बदलाव कर रही है। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

तीन बड़े गेम रद्द किए गए

इस छंटनी के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने कम से कम तीन बड़े अपकमिंग गेम्स को कैंसिल कर दिया है। एक इंटरनल ईमेल में, Xbox Game Studios के हेड मैट बूटी ने बताया कि “Perfect Darkऔर “Everwildजैसे गेम अब डेवलप नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा कुछ अनजान प्रोजेक्ट्स को भी बंद किया जा रहा हैइसी के तहत माइक्रोसॉफ्ट नेThe Initiative” नाम के एक पूरे गेमिंग स्टूडियो को भी बंद कर दिया हैयह स्टूडियो 2018 में खुला था औरPerfect Dark” के रिबूट वर्जन पर काम कर रहा था news और पढें: Microsoft Xbox 360: माइक्रोसॉफ्ट का गेमिंग स्टोर हो रहा बंद, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

मशहूर स्टूडियो Rare और ZeniMax को भी झटका

Rare स्टूडियो, जो “Sea of Thieves” जैसे फेमस गेम बनाने के लिए जाना जाता है, वह पिछले 10 सालों से एक नए गेम “Everwildपर काम कर रहा था। लेकिन अब यह गेम भी कैंसिल कर दिया गया है, यानी इसे अब नहीं बनाया जाएगा। Rare स्टूडियो को Microsoft ने साल 2002 में खरीदा था। यह स्टूडियो पहले भी “Battletoads”, “Banjo-Kazooieऔर “GoldenEye 007” जैसे हिट गेम बना चुका है। इसके साथ ही, एक और गेम कंपनी ZeniMax Online Studios, जो “Elder Scrolls Online” नाम का फेमस गेम बनाती है, वहां से भी कई कर्मचारियों को हटा दिया गया है। इस स्टूडियो का अगला नया प्रोजेक्टBlackbirdभी अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

Halo, Forza और Candy Crush जैसे गेम्स पर भी असर

Microsoft ने जिन कर्मचारियों को निकाला है, उनमें Halo गेम पर काम कर रहे स्टूडियो के कम से कम 5 लोग भी शामिल हैं। यह स्टूडियो अभी एक नया Halo गेम बना रहा है और यहां कुल 200 से 300 लोग काम करते हैं। “Forza Horizon” जैसे पॉपुलर गेम बनाने वाले Turn 10 Studios से भी 70 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। Stockholm (स्वीडन) में मौजूद King नाम की कंपनी, जिसे Microsoft ने 2023 में खरीदा था और जो “Candy Crush” गेम बनाती है वहां से भी करीब 200 लोगों की नौकरी चली गई है। यह कुल स्टाफ का 10% हिस्सा है। Raven Software नाम की कंपनी, जिसने कई Call of Duty गेम बनाए हैं, वहां भी कर्मचारियों की छंटनी की गई हैइन सभी छंटनियों से साफ है कि Microsoft अब अपने गेमिंग बिजनेस को नए रास्ते पर ले जाना चाहता है और इसके लिए वह स्टाफ में बदलाव कर रहा है।