
माइक्रोसॉफ्ट ने 2 जुलाई 2025 को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने करीब 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का लगभग 4 प्रतिशत हिस्सा है। इस छंटनी का सबसे बड़ा असर कंपनी के Xbox डिवीजन और गेमिंग स्टूडियोज पर पड़ा है। कंपनी ने बताया कि इस फैसले के चलते कई गेम प्रोजेक्ट्स को बंद कर दिया गया है। यह पिछले 18 महीनों में माइक्रोसॉफ्ट की चौथी बड़ी छंटनी है, जिससे यह साफ है कि कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में कुछ बड़ा बदलाव कर रही है।
इस छंटनी के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने कम से कम तीन बड़े अपकमिंग गेम्स को कैंसिल कर दिया है। एक इंटरनल ईमेल में, Xbox Game Studios के हेड मैट बूटी ने बताया कि “Perfect Dark” और “Everwild” जैसे गेम अब डेवलप नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा कुछ अनजान प्रोजेक्ट्स को भी बंद किया जा रहा है। इसी के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने “The Initiative” नाम के एक पूरे गेमिंग स्टूडियो को भी बंद कर दिया है। यह स्टूडियो 2018 में खुला था और “Perfect Dark” के रिबूट वर्जन पर काम कर रहा था।
So we know now they canceled a lot of games, shut down a studio, 9,000 layoffs across the company in two years, 24,000 layoffs.. Perfect Dark and Everwild, and a lot of unannounced projects canceled. What do you guys think is happening within Xbox? Is this just the beginning of a… pic.twitter.com/Re0cxaXVXt
— Noel🎮23🇩🇴🇵🇷🇺🇸 (@noel_torres93) July 3, 2025
Rare स्टूडियो, जो “Sea of Thieves” जैसे फेमस गेम बनाने के लिए जाना जाता है, वह पिछले 10 सालों से एक नए गेम “Everwild” पर काम कर रहा था। लेकिन अब यह गेम भी कैंसिल कर दिया गया है, यानी इसे अब नहीं बनाया जाएगा। Rare स्टूडियो को Microsoft ने साल 2002 में खरीदा था। यह स्टूडियो पहले भी “Battletoads”, “Banjo-Kazooie” और “GoldenEye 007” जैसे हिट गेम बना चुका है। इसके साथ ही, एक और गेम कंपनी ZeniMax Online Studios, जो “Elder Scrolls Online” नाम का फेमस गेम बनाती है, वहां से भी कई कर्मचारियों को हटा दिया गया है। इस स्टूडियो का अगला नया प्रोजेक्ट “Blackbird” भी अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
Microsoft ने जिन कर्मचारियों को निकाला है, उनमें Halo गेम पर काम कर रहे स्टूडियो के कम से कम 5 लोग भी शामिल हैं। यह स्टूडियो अभी एक नया Halo गेम बना रहा है और यहां कुल 200 से 300 लोग काम करते हैं। “Forza Horizon” जैसे पॉपुलर गेम बनाने वाले Turn 10 Studios से भी 70 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। Stockholm (स्वीडन) में मौजूद King नाम की कंपनी, जिसे Microsoft ने 2023 में खरीदा था और जो “Candy Crush” गेम बनाती है वहां से भी करीब 200 लोगों की नौकरी चली गई है। यह कुल स्टाफ का 10% हिस्सा है। Raven Software नाम की कंपनी, जिसने कई Call of Duty गेम बनाए हैं, वहां भी कर्मचारियों की छंटनी की गई है। इन सभी छंटनियों से साफ है कि Microsoft अब अपने गेमिंग बिजनेस को नए रास्ते पर ले जाना चाहता है और इसके लिए वह स्टाफ में बदलाव कर रहा है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language