Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 14, 2025, 02:17 PM (IST)
Microsoft ने हाल ही में अपना नया AI मॉडल MAI-Image-1 लॉन्च किया है। यह एक टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर है, जिसका मतलब है कि आप केवल शब्दों के माध्यम से तस्वीरें बना सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल Google के ‘Gemini Nano Banana’ और OpenAI के ChatGPT इमेज टूल्स को टक्कर दे सकता है। पिछले कुछ महीनों में Google का Nano Banana फीचर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ है क्योंकि यह मजेदार और वायरल इमेज बनाने में सक्षम है। और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा
MAI-Image-1 को Microsoft ने प्रोफेशनल आर्टिस्ट और डिजाइनरों की मदद से बनाया है। Microsoft के अनुसार, यह AI टूल पुराने टूल्स की सबसे बड़ी कमी को दूर करता है। यानी यह बार-बार एक जैसी या सामान्य इमेज नहीं बनाता। यह बहुत असली जैसी फोटोरियलिस्टिक इमेज बना सकता है और लाइट, टेक्सचर और लैंडस्केप जैसी मश्किल चीजों को भी अच्छे से दिखा सकता है। Microsoft का कहना है कि MAI-Image-1 बाकी मॉडल्स से तेज है और डिटेल्स में कोई कमी नहीं होती। AI benchmarking वेबसाइट LMArena ने इसे दुनिया के टॉप 10 AI इमेज बनाने वाले टूल्स में रखा है। और पढें: ChatGPT से अब AI इमेज बनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, OpenAI ने किया बड़ा अपडेट
MAI-Image-1 Microsoft के बढ़ते AI सिस्टम का हिस्सा है। पहले ही Microsoft के पास MAI-Voice-1 नाम का आवाज बनाने वाला AI और MAI-1-preview नाम का चैट AI है। ये सभी Microsoft की योजना का हिस्सा हैं, जिसमें वह OpenAI जैसे बाहरी AI डेवलपर्स पर कम निर्भर होना चाहता है। हाल ही में Microsoft ने Anthropic के AI मॉडल्स को अपने Microsoft 365 में जोड़ा है और साथ ही अपने खुद के AI टूल्स भी बना रहा है। इसका फायदा दोनों तरह के यूजर्स, बिजनेस और क्रिएटिव को मिलेगा। और पढें: Google Nano Banana Pro: धमाल मचाने आ गया नया Tool, पहले से बेहतर बनाएगा इमेज, ऐसे करें यूज
Microsoft ने यह भी जोर दिया है कि MAI-Image-1 के साथ सुरक्षा और जिम्मेदार AI पर ध्यान दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें ऐसे सुरक्षा फीचर्स हैं जो गलत यूज और अनैतिक इमेज जनरेशन को रोकते हैं। जैसे-जैसे जनरेटिव AI आम जनता के लिए उपलब्ध होता जा रहा है, ऐसे उपाय और भी जरूरी हो जाते हैं। MAI-Image-1 के जरिए Microsoft अब AI क्रिएटिविटी रेस में एक मजबूत दावेदार बन गया है, जो जल्द ही Google के Nano Banana और ChatGPT इमेज टूल्स की तुलना में भी हाई क्वालिटी वाली और वायरल AI इमेज बनाने में सक्षम हो सकता है।