
Microsoft एक नया प्रोडक्ट तैयार कर रहा है, जो सरफेस प्रो का छोटा वेरिएंट है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। एक अन्य Arm पावर वाला Surface Go 4 मॉडल तैयार किया जा रहा है। Windows Central reports की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटे सरफेस प्रो का कोडनेम Luxor होगा, जिसमें एक जैसा डिस्प्ले साइज मिलेगा। इसके अलावा एक बजट टैबलेट भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका डिस्प्ले साइज 10.5 इंच का होगा।
Microsoft मौजूदा समय में Surface Pro 9 की बिक्री करती है, जिसमें 13 इंच का स्क्रीन मिलता है। यह टैबलेट Arm और Intel पावर चिपसेट मॉडल्स में आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 11 इंच के डिस्प्ले में भी 120 Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा और इसमें मौजूदा समय में मिलने वाले 13 इंच के मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं।
Microsoft इंटेल के साथ-साथ Arm प्रोसेसर पर भी काम कर रहा है। इसका कोडनेम Tanta होगा। इतना ही नहीं Surface Go 4 में Qualcomm के Snapdragon 7c का प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट इंटेल का साथ छोड़ रहा है, लेकिन 5G सपोर्ट के लिए Qualcomm के चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हालांकि अभी इन स्मॉलर टैबलेट के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन स्मॉलर वर्जन बड़े वाले वर्जन की तुलना में ज्यादा किफायदी हो सकते हैं। इन टैबलेट को इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ यह भी संकेत मिलता है कि माइक्रोसॉफ्ट इंटेल वर्जन के साथ Windows 12 operating system का इस्तेमाल कर सकती है।
बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस टैबलेट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यह काफी प्रोफेशलन टैबलेट है और इसमें कीबोर्ड को अटैच किया जा सकता है। विंडोज एक्सपीरियंस के चलते अधिकतर लोग इसे ऑफिस आदि के काम में इस्तेमाल करते हैं। MNCs आदि में यह काफी लोकप्रिय हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language