Published By: Mona Dixit | Published: Jul 24, 2023, 08:42 PM (IST)
Google Chrome और Safari यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। दोनों ब्राउजर के लिए Microsoft Bing का सपोर्ट रोलआउट कर दिया गया है। Windows की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Chrome और सफारी यूजर्स अब नए बिंग AI का एक्सेस पा सकते हैं। इसका मतलब है कि Miscrosoft Edge के अलावा अब Bing को क्रोम और सफारी पर भी यूज किया जा सकेगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Microsoft ने Bing चैट की लिमिट फिर बढ़ाई, अब 60 की जगह रोज कर सकेंगे 120 चैट
जून की शुरुआत में खबरें आईं थी कि माइक्रोसॉफ्ट, गूगल क्रोम और सफारी ब्राउजर के लिए Bing की टेस्टिंग कर रहा था। Gadgetsnow की रिपोर्ट के अनुसार, अब आखिरकार Microsoft ने Bing.com को Google Chrome और Safari के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। और पढें: Microsoft के Bing ChatGPT का हुआ विस्तार, अब iOS, Android और Skype पर कर पाएंगे इस्तेमाल
माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 और Windows 10 पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर इस बारे में बताना भी शुरू कर दिया है कि वे अब क्रोम पर Bing.com का यूज कर सकते हैं। साथ ही, कंपनी Bing AI के लिए नेटिव डार्क थीम की टेस्टिंग कर रही है। और पढें: Microsoft ने Bing Chat को किया सीमित, अब नहीं पूंछ पाएंगे गैर जरूरी और अनगिनत सवाल
ध्यान रखें कि क्रोम और सफारी के लिए बिंग एआई सपोर्ट स्टेप बाइज जारी किया जा रहा है और उम्मीद है कि यह अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसका मतलब है कि अगर अभी आप क्रोम और सफारी पर फिलहाल इसका यूज नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। जल्द ही यह सुविधा आपके लिए भी रोल आउट हो जाएगी।
माइक्रोसॉफ्ट केवल क्रोम और सफारी के लिए बिंग एआई सपोर्ट ही नहीं बल्कि अपने सर्च इंजन के यूजर्स बेस को बढ़ाने के साथ-साथ नए चैट फीचर लाने पर भी ध्यान दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft ने इस साल की शुरुआत में रीडिजाइन किए गए इंटरफेस, अपडेट फीचर्स और बिंग एआई लॉन्च किया था और यह फरवरी से विंडोज यूजर्स और माइक्रोसॉफ्ट एज यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
हालांकि, एज का यूजर बेस काफी लिमिटेड है और यह कदम अपनी पहुंच बढ़ाने में माइक्रोसॉफ्ट के पक्ष में काम करेगा।
Microsoft अपने Bing.com के लिए एक Native Dark Mode की टेस्टिंग भी कर रहा है। यह सुविधा क्रोम और सफारी पर भी लाइव है और जिन यूजर्स के पास एक्सेस है, वे अब डार्क थीम के साथ बिंग का यूज कर सकते हैं। हालांकि, यह एक बार फिर एबी टेस्टिंग फेज में है और आपके लिए उपलब्ध हो भी सकता है और नहीं भी।
इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट बिंग पर ‘नो सर्च’ की भी टेस्टिंग चल रही है। ‘नो सर्च’ सपोर्ट के साथ बिंग एक सर्च इंजन मॉडल से ज्यादा एक AI मॉडल बन जाएगा। यह चैटजीपीटी की तरह बन जाएगा और यूजर्स को एआई एबिलिटी के आधार पर प्रतिक्रियाएं देगा।