comscore

Microsoft 365 Copilot अब 1 साल तक फ्री, छात्रों के लिए बड़ा तोहफा, 30 नवंबर से पहले करें क्लेम

Microsoft ने छात्रों के लिए एक बड़ा तोहफा पेश किया है, अब Microsoft 365 Personal सब्सक्रिप्शन एक साल तक बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, जिसमें AI Copilot फीचर्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 07:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft ने छात्रों के लिए एक बड़ा तोहफा पेश किया है। कंपनी अब Microsoft 365 Personal सब्सक्रिप्शन को Copilot फीचर्स के साथ एक साल तक मुफ्त में दे रही है। इससे छात्र Outlook, Teams, Word, PowerPoint, Excel, OneDrive और SharePoint जैसी सभी प्रोडक्टिविटी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। खास बात यह है कि इन ऐप्स में अब Copilot साइडबार भी मिलेगा, जो AI की मदद से छात्रों को काम आसान बनाने में मदद करेगा। इसमें Deep research, Podcasts और Vision जैसे नए फीचर्स भी शामिल हैं। news और पढें: Microsoft Teams में आने वाला है अनोखा फीचर, ये खुद बताएगा आप ऑफिस में हो या नहीं

यह ऑफर पहले से कैसे अलग है?

पहले Microsoft छात्रों को केवल तीन महीने का मुफ्त ट्रायल ऑफर करता था, जिसके बाद उन्हें डिस्काउंटेड रेट पर सब्सक्रिप्शन जारी रखना पड़ता था लेकिन इस नए ऑफर में छात्रों को पूरे 12 महीने तक Microsoft 365 Personal की सभी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। यह ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए है और कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है। जो छात्र हाई स्कूल पास करके अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट कोर्स में हैं, वही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। news और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर

Microsoft 365 Personal प्लान का यूज कैसे किया जा सकता है?

इस प्लान को एक व्यक्ति ही इस्तेमाल कर सकता है और इसे दूसरों के साथ शेयर नहीं किया जा सकता। हालांकि छात्र इसे एक साथ पांच डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे मोबाइल, टैबलेट और PC पर आसानी से काम किया जा सकता है। इसके अलावा Microsoft 365 Personal Plan में 1TB की क्लाउड स्टोरेज भी शामिल है, जिससे Outlook और OneDrive में डेटा सुरक्षित रखा जा सकेगा। Copilot के मल्टीमॉडल फीचर्स के जरिए छात्र इमेज और वीडियो टूल्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। news और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट

यह ऑफर किन देशों में उपलब्ध है और कब तक मिलेगा?

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फ्री ऑफर फिलहाल सिर्फ कनाडा, यूके और अमेरिका के छात्रों के लिए उपलब्ध है। ऑफर का क्लेम करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है, उसके बाद यह ऑफर उपलब्ध नहीं होगा। जो छात्र इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें तुरंत Microsoft की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना सब्सक्रिप्शन क्लेम करना होगा। इस तरह Microsoft ने छात्रों को डिजिटल लर्निंग और कामकाजी दुनिया में AI के नए एक्सपीरियंस का मौका देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।