Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 21, 2023, 11:25 AM (IST)
Meta अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के आइडेंटिटी सिस्टम को बदल रहा है। इसके तहत कपंनी ने नया लोगो जारी किया है। हालांकि, लोगो के डिजाइन में मेटा ने कोई खास बदलाव नहीं किए हैं। मेटा ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लोगो में हुए बदलाव के बारे में डिटेल में बताया है। लोगो के कलर को बदल दिया गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम
Meta ने फेसबुक लोगो में कोई खास बदलाव नहीं किए हैं। लोगो के डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है। अभी भी छोटे लेटर में f लिखा हुआ है। इसे थोड़ा सा ट्वीक किया गया है। फॉन्ट अभी भी पहले की तरह Facebook Sans ही है। इससे वह उभर कर दिख रहा है। हालांकि, कलर बदल दिया गया है। कलर भी लगभग पहले जैसा ही है। ब्लू कलर की जगह अब लोगो का कलर डार्क ब्लू हो गया है। अगर आप एक नजर में देखें तो आपको लोगो में कुछ बदलाव नजर नहीं आएगा। ध्यान से देखने में आप उसके कलर में फर्क कर पाएंगे। और पढें: सच्चा प्यार पाने में मदद करेगा Facebook का खास फीचर, जानें क्यों बढ़ रहा क्रेज और कैसे करता है काम
बुधवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि कंपनी की योजना फेसबुक लोगो का नया डिजाइन बनाने की थी, जो अधिक बोल्ड और इलेक्ट्रिक हो। फेसबुक के डिजाइन डायरेक्टर ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उनका लक्ष्य अपनी नींव को बढ़ाते हुए और अपने ब्रांड को परिभाषित पहचान देना था, जो फेसबुक पर आडेंडिटी सिस्टम को मजबूत करे। वे यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि रिफ्रेश लोगो परिचित लगे। मेटा की योजना फेसबुक लुक्स को और बदलना है। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में अपडेटेड फीचर के बारे में भी बताया है। और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम
ऐसा पहली बाक नहीं है कि जब किसा कंपनी ने अपने लोगो में कुछ बदलाव किए हैं। हाल ही में लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (Twitter) ने अपनी कंपनी का नाम से लेकर लोगो तक, कई चीजों को पूरी तरह से बदल दिया था। इसके बाद अब फेसबुक ने भी अपना लोगो रीडिजाइन किया है। कंपनी की ओर से भविष्य में ब्रांडिंग से संबंधित और भी बदलाव किए जा सकते हैं।