comscore

दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Meta ने अपने Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस के लिए बड़ा अपडेट लाया है। अब आप इन ग्लासेस से Hand-free ही Meta AI से बात कर सकते हैं। खास बात बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की AI आवाज इसमें शामिल है। साथ ही हिंदी सपोर्ट, दीवाली थीम फोटो और UPI पेमेंट भी अब ग्लासेस से संभव हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 16, 2025, 03:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने अपने Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस के लिए बड़ा अपडेट पेश किया है। अब यूजर्स इन ग्लासेस के जरिए Hand-free यानी बिना फोन निकाले भी Meta AI से बात कर सकते हैं। सबसे खास फीचर है बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की AI आवाज। इससे यूजर्स Meta AI से बातचीत कर सकते हैं और सवाल-जवाब, जोक्स, पहेलियां या किसी वाक्य का ट्रांसलेशन भी करवा सकते हैं। दीपिका पादुकोण भारत की पहली अभिनेत्री हैं जिनकी आवाज Meta AI में शामिल की गई है। इस अपडेट के जरिए ग्लासेस पर Hollywood सेलेब्स की आवाजों के साथ-साथ भारतीय अंग्रेजी में दीपिका की आवाज भी उपलब्ध हो गई है। यूजर्स Meta AI App में जाकर Device Settings > Meta AI > Language and Voice में जाकर इस आवाज को चुन सकते हैं।

क्या हम Meta AI से अब हिंदी में बात कर सकते हैं?

Meta ने अपने ग्लासेस में हिंदी भाषा का भी सपोर्ट जोड़ा है। भारत की होमग्रोन AI कंपनी Sarvam की मदद से यह संभव हुआ है। अब यूजर्स हिंदी में ‘Hey Meta’ कहकर सवाल पूछ सकते हैं, फोटो या वीडियो ले सकते हैं, कॉल और मैसेज का जवाब दे सकते हैं। उदाहरण के लिए आप कह सकते हैं, ‘Hey Meta, aaj ka mausam kaisa hai?’ और AI ग्लासेस के माध्यम से जवाब देगा। यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भाषा की बाधा को कम करता है और Meta AI के साथ बातचीत को आसान बनाता है।

क्या हम अपनी फोटो को दीवाली थीम में बदल सकते हैं?

दीवाली के मौके पर Meta ने ‘Restyle this’ नाम का फीचर भी पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स अपने फोटो को फेस्टिव थीम जैसे रंगोली, पटाखे और रोशनी के इफेक्ट्स के साथ बदल सकते हैं। फोटो लेने के बाद बस ‘Hey Meta, restyle this’ कहें और AI आपकी फोटो को दीवाली-थीम में बदल देगा। यूजर्स इन फोटो को ऐप में देख सकते हैं, सेव कर सकते हैं या शेयर कर सकते हैं। यह फीचर सीमित समय के लिए उपलब्ध है और इसे फेस्टिव सेलिब्रेशन के दौरान क्रिएटिव और मजेदार एक्सपीरियंस बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।

क्या हम ग्लासेस से सीधे पेमेंट कर सकते हैं?

Meta ने अपने ग्लासेस में UPI Lite पेमेंट फीचर की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके जरिए 1000 रुपये तक के पेमेंट्स सीधे ग्लासेस से किए जा सकते हैं। यूजर को बस ‘Hey Meta, Scan and Pay’ कहना होगा और AI आपके WhatsApp-लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट प्रोसेस कर देगा। इससे छोटे-छोटे खरीदारी और दैनिक लेन-देन बहुत तेज, सुरक्षित और आसान हो जाएंगे। Meta के अनुसार यह फीचर ग्लासेस यूजर्स के लिए हर रोज की छोटी-छोटी खरीदारी को बिना फोन या वॉलेट छुए करना संभव बनाएगा।