comscore

क्या है PlayAI? जिसको खरीदने के पीछे पड़ा Meta! क्या हो रही है OpenAI और Gemini को टक्कर देनें की कोशिश?

Meta अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि AI की दुनिया में भी बड़ा नाम बनना चाहता है। इसी वजह से वह अमेरिका की एक खास कंपनी PlayAI को खरीदने की तैयारी में है, जो इंसानों जैसी आवाज और बात करने वाले स्मार्ट बॉट्स बनाती है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 27, 2025, 08:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि Meta अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित AI स्टार्टअप PlayAI को खरीदने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta का ये कदम अपनी AI टीम को और मजबूत बनाने और Google और OpenAI जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए उठाया जा रहा है। PlayAI रियस-टाइम में काम करने वाले कॉन्वर्सेशनल एजेंट, वॉयस इंटरफेस और इन-हाउस AI वॉयस मॉडल बनाने में माहिर है। Meta को उम्मीद है कि इस कंपनी के जरिए न केवल उसे टेक्नोलॉजी मिलेगी, बल्कि कई अनुभवी AI इंजीनियर्स भी उसकी टीम में जुड़ेंगे। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

कौन हैं PlayAI के फाउंडर

PlayAI की शुरुआत 2019 में Hammad Syed और Mahmoud Felfel नाम के दो AI एक्सपर्ट्स ने की थी। ये स्टार्टअप उन टेक्नोलॉजी पर काम करता है जो इंसान की तरह बात करने वाले वॉयस बॉट्स और स्मार्ट इंटरफेस तैयार करते हैं। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta इस कंपनी को खरीदने के साथ-साथ इसके कुछ कर्मचारियों को भी अपनी टीम में शामिल करने का प्लान बना रहा है। हालांकि, अभी तक इस डील की शर्तें पूरी तरह से तय नहीं हुई हैं और इसके फाइनेंशियल डिटेल्स भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि डील जल्द पूरी हो सकती है, लेकिन आखिरी फैसला अभी बाकी है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

Meta इन कंपनियों को भी कर रहा है खरीदनें की कोशिश

Meta इस समय केवल PlayAI तक ही सीमित नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की टीम ने इसी महीने Perplexity AI स्टार्टअप को भी खरीदनें की बातचीत की थी। इसके अलावा Meta ने Runway AI नाम की कंपनी को भी खरीदने की कोशिश की थी, जो खासतौर पर वीडियो जनरेशन वाले AI मॉडल बनाने में माहिर है। यह सब दिखाता है कि Meta आने वाले समय में AI के क्षेत्र में बड़ा खिलाड़ी बनना चाहता है। कंपनी की योजना है कि वह जितने ज्यादा हो सकें, उतने स्मार्ट और क्रिएटिव AI डेवलपर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाए।

Meta के AI चैटबॉट में नई जान फूंक सकता है PlayAI

Meta ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट में वॉयस इंटरफेस जोड़ा है, लेकिन अभी यह केवल एक टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल की तरह काम करता है। इसके मुकाबले OpenAI का ChatGPT और Google का Gemini कहीं ज्यादा एडवांस्ड हैं। लेकिन PlayAI को अपने साथ जोड़कर Meta इस कमी को पूरा कर सकता है। PlayAI के पास ऐसा टेक्नोलॉजी है, जिससे Meta इंसान जैसी आवाज वाले वॉयस चैटबॉट बना सकता है। इससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा और Meta को AI की दुनिया में एक नया मुकाम मिल सकता है।