
Meta Connect 2023: मेटा के एनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस की शुरुआत आज 27 सितंबर 2023 से हो चुकी है। यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस 28 सितंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान कंपनी अपने कई नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाएगी। आज 27 सितंबर को इस इवेंट की शुरुआत मेटा सीईओ Mark Zuckerberg के कीनोट से हुई।
Meta CEO Mark Zuckerberg ने कीनोट के दौरान Mixed Reality, Meta AI और Smart Glass से पर्दा उठाया। मार्क ने मिक्स रियालिटी प्रोडक्ट के तहत Meta Quest 3 VR Headset पेश किया है। मेटा क्वेस्ट 3 एक वीआर हेडसेट मॉडल है, जिसका ऐलान कंपनी ने जून में ही कर दिया था। हेडसेट की कीमत $499 (41,103 रुपये) है, जिसकी सेल 10 अक्टूबर से होगी।
Meta Quest 3 VR Headset में पिछले मॉडल Meta Quest 2 की तुलना में 10x ज्यादा पिक्सल दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें 110 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू दिया गया है। यह हेडसेट Qualcomm Snapdragon XR2 Gen 2 चिप से लैस है।
हार्डवेयर अनाउंसमेंट के साथ मेटा सीईओ ने नेक्स्ट जनरेशन Meta Quest software का भी ऐलान किया, जिसमें Roblox शामिल है।
मेटा ने कनेक्ट इवेंट में नया Meta AI एक्सपीरियंस अनाउंस किया है। इसमें जनरेटिव AI Stickers शामिल है, जिसमें यूजर्स मेटा के विभिन्न ऐप्स जैसे Whatsapp, Instagram व Messenger पर कुछ सेकेंड्स में यूनिक एआई स्टिकर्स तैयार कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने Enhancing Image Generation (EMU) लेकर आया है। आपको चैट में जो स्टिकर भेजना है, उसे टेक्स्ट बार में लिखें EMU आपके लिए उसका स्टिकर पेश कर देगा। इन एआई स्टिकर्स को मेटा के सभी ऐप्स पर उपलब्ध करा दिया गया है।
मेटा यूजर्स जल्द ही अपनी तस्वीरों को एआई की मदद से एडिट कर सकेंगे, जिसकी झलक मेटा इवेंट में देखने को मिली। आज के इवेंट में कंपनी ने AI Studio का भी ऐलान किया है। AI Studio एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कि डेवलपर्स को एआई चैटबॉट क्रिएटर करने में मदद करेगा।
मेटा कनेक्ट के कीनोट में मार्क ने सबसे आखिर में Ray-Ban Meta smart glasses को अनाउंस किया। इसकी कीमत $299 (लगभग 24,905 रुपये) है। इनकी सेल 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें, तो यह कंपनी के पहले स्मार्ट ग्लास हैं जिन्हें EssilorLuxottica के पार्टनर्शिप में तैयार किया गया है।
इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्ट ग्लास से आप शानदार तस्वीरे ले सकते हैं। साथ ही यह Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 पर काम करता है। ग्लास केस चार्जिंग केस की तरह काम करता है। यह स्मार्ट ग्लास चार्जिंग केस के साथ 36 घंट तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कंपनी ने इन ग्लास को Jeans, Rebel Black और Caramel कलर ऑप्शन में पेश किया है। पानी से बचाव के लिए इनमें IPX4 रेटिंग दी गई है। इसमें कंपनी ने Meta AI इंटीग्रेट किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language