Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 22, 2023, 06:10 PM (IST)
Qualcomm के बाद MediaTek ने भी जेनरेटिव AI फीचर वाला चिप पेश किया है। MediaTek Dimensity 8300 में Snaodragon 8 Gen 3 की तरह ही जेनरेटिव AI फीचर मिलेगा। मीडियाटेक का यह फ्लैगशिप चिप TSMC के एडवांस सेकेंड जेनरेशन 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। यह पिछले मॉडल के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा दमदार होगा और 30 प्रतिशत कम एनर्जी कंज्यूम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर फुल जेनरेटिव AI फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल (LLMs) और Stable Diffusion जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी का समावेश है। यह प्रोसेसर 320MP कैमरा और 5G डाउनलिंग स्पीड 5.17Gbps तक को सपोर्ट करेगा।
मीडियाटेक का यह नया लॉन्च हुआ मोबाइल प्रोससेर एक ऑक्टाकोर चिप है, जिसमें चार Arm Corex-A715 परफॉर्मेंस कोर और चार Cortex-A510 एफिशिएंसी कोर मिलते हैं। इन दोनों कोर की क्लॉक स्पीड क्रमशः 3.35GHz और 2.2GHz है। यह प्रोसेसर LPDDR5x RAM और UFS 4 स्टोरेज के साथ मल्टी सर्कुलर क्यू (MCQ) को सपोर्ट करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 GPU लगा है, जो पिछले मॉडल के मुताबले 50 प्रतिशत तक कम पावर कंज्यूम करता है। इसमें गेमिंग के लिए HyperEngine गेम टेक्नोलॉजी दिया गया है।
फोटोज और वीडियोज की बात करें तो Dimensity 8300 में Imagiq 980 ISP का सपोर्ट मिलता है, जो 4K60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह 320MP कैमरा रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इस प्रोसेसर में कंपनी के हाल में लॉन्च हुए Dimensity 9300 मोबाइल चिप वाला ही आर्किटक्चर मिलेगा। यह ऑन-डिवाइस AI टेक्नोलॉजी को 10 बिलियन पैरामीटर्स के साथ सपोर्ट करता है।
इस प्रोसेसर में कनेक्टिविटी के लिए 3GPP रिलीज 16 मॉडल दिए गए हैं, जो 5G और 4G LTE को सपोर्ट करते हैं। इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4 का भी सपोर्ट मिलता है। यही नहीं, यह प्रोसेसर GPS और NavIC को भी सपोर्ट करता है, ताकि सैटेलाइट बेस्ड नेविगेशन किया जा सके। कंपनी ने कहा है कि इस प्रोसेसर को साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसका इस्तेमाल कई प्रीमियम मिड रेंज डिवाइसेज में होगा।