comscore

Magic Eraser का इस्तेमाल कर वीडियो में रिमूव कर पाएंगे ऑब्जेक्ट, iOS और Android यूजर्स के लिए हुआ जारी

इस फीचर को पहले Google Pixel के लेटेस्ट डिवाइस को दिया गया था। Android और IOS यूजर्स के लिए जारी किए जाने वाले वाले इस लेटेस्ट अपडेट में Magic Eraser, Camouflage, वीडियो में HDR इफेक्ट्स जैसे ऑप्शन शामिल किए गए हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 04, 2023, 11:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google One के भारत में मंथली और एनुअल प्लान मौजूद हैं।
  • 130 रुपये का मंथली प्लान है, जिसमें 100GB इंटरनेट डाटा मिलता है।
  • वहीं 1300 रुपये में शुरुआती एनुअल प्लान मिलेगा और उसमें 100GB स्पेस मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google One Subscribers के लिए नए फीचर्स को जारी कर दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो में किसी ऑब्जेक्ट और डिस्टर्बिंग एलीमेंट को रिमूव कर सकेंगे। इस फीचर को पहले Google Pixel के लेटेस्ट डिवाइस को दिया गया था। Android और IOS यूजर्स के लिए जारी किए जाने वाले वाले इस लेटेस्ट अपडेट में Magic Eraser, Camouflage, वीडियो में HDR इफेक्ट्स जैसे ऑप्शन शामिल किए गए हैं। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Xda-developers ने बताया है कि इसकी जानकारी Google News Telegram group से मिली है। जानकारी के मुताबिक, इस अपडेट को जारी कर दिया है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स तक जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए ऐप को अपडे करना जरूरी नहीं होगा, सिर्फ सर्वर की तरफ से इसे एक्टिवेट किया जाएगा। news और पढें: Google का Nano Banana AI अब सीधे कैमरा में भी आएगा, अब क्लिक करते ही होगा फोटो एडिट

इस नए अपडेट के फायदे

इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को Magic Eraser, Camouflage, और वीडियो के लिए HDR effect का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स Collage Editor का भी इस्तेमाल कर पाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग तरह के डिजाइन और लेआउट देखने को मिलेंगे। साथ ही फोटो का प्रिंट भी मुफ्त में शिप होगा। news और पढें: अब Pixel 10 नहीं, हर Android फोन में मिलेगा Google का ये कमाल का AI फीचर

Google One के प्लान

Google One का शुरुआती सब्सक्रिप्शन 99 अमेरिकी डॉलर है। इसके बेसिक प्राइस में 2TB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। साथ ही इसमें Google Workspace Premium, गूगल के VPN का इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसके अलावा 249 डॉलर का भी प्लान है, जो 1 साल तक चलेगी। इसमें यूजर्स को 5TB का प्लान मिलेगा। इसके अलावा एक 10TB का भी ऑप्शन मौजूद है। हालांकि अभी इसे भारत के लिए जारी किया जाएगा या नहीं, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Google One की भारत में सर्विस

Google One की सर्विस भारत में भी उपलब्ध है। जिन लोगों की जीमेल स्टोरेज जल्दी फुल हो जाती है, उनके लिए भी यह काफी उपयोगी साबित होगा। भारत में मंथली प्लान के अलावा एनुअल प्लान भी मौजूद हैं। एनुअल प्लान की शुरुआती कीमत 1300 रुपये है।