26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor को अलविदा कहकर अब Alcatel से हाथ थामेंगे माधव सेठ? X पोस्ट से मची खलबली

माधव सेठ ने कुछ समय पहले ही Realme को छोड़ HTech का हाथ थामा था। हालांकि, अब माधव सेठ जल्द ही भारत में नए Alcatel ब्रांड का स्मार्टफोन लेकर आने वाले हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 22, 2025, 05:55 PM IST

Madhav

Realme को अलविदा कहने के बाद माधव सेठ ने HTech के साथ हाथ मिलाया था। HTech कंपनी Honor ब्रांड के तहत भारतीय मार्केट में नए स्मार्टफोन लेकर आ चुकी है। हालांकि, मंगलवार 22अप्रैल 2025 को माधव सेठ के एक X पोस्ट ने चारों तरफ खलबली मचा दी। दरअसल, इस पोस्ट के जरिए माधव सेठ ने ऐलान किया है कि उन्होंने Alcatel स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च के लिए Nxtcell के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस पोस्ट से अटकलें लगाई जा रही है कि माधव सेठ HTech को अलविदा कहकर Alcatel स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनी Nxtcell के साथ जुड़ सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Madhav Sheth ने आज मंगलवार को अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस X पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि वह Alcatel स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च के लिए Nxtcell कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए टेक्नोलॉजी एग्रीमेंट साइन किया है, जिसके जरिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग के साथ मिलकर टेक इकोसिस्टम और एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा।

Alcatel स्मार्टफोन इंडिया लॉन्चिंग

Flipkart पर लंबे समय से नए डिवाइस की लॉन्चिंग को टीज किया जा रहा था। हाल ही में रिवील किया गया है कि जल्द ही भारत में Alcatel ब्रांडेड स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी किसी प्राइज रेंज के हिसाब से इन Alcatel स्मार्टफोन्स को भारत लेकर आने वाली है। हालांकि, माधव सेठ के X पोस्ट से साफ हो गया है कि ये स्मार्टफोन्स भारत में ही मैन्युफैक्चर होंगे। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों के लिए Pan-India सर्विस नेटवर्क व सपोर्ट सेटअप भी रिलीज करेगी।

TRENDING NOW

HTech का क्या होगा?

HTech कंपनी ने भी कुछ समय पहले ही भारत में एंट्री की है। यह कंपनी भारत में Honor ब्रांड के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। Realme कंपनी छोड़ने के बाद माधव सेठ ने Honor के साथ हाथ मिलाया था। वहीं, अब Alcatel के साथ मिलकर काम करने वाली खबरों से अटकलें लगाई जा रही है कि माधव सेठ इस ब्रांड को छोड़ सकते हैं या फिर यह ब्रांड ही भारत में बंद हो सकता है। फिलहाल, इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language