Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 01, 2024, 09:59 AM (IST)
Lenovo Yoga Slim 7x: दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने अपने शानदार लैपटॉप योगा स्लिम 7एक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस लैपटॉप में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर और जीपीयू मिलता है। इसमें 32GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, नए लैपटॉप में डॉल्बी विजन सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले और 70Wh की बैटरी दी गई है। इसके फीचर्स और कीमत जानने के लिए खबर पढ़ें।
Lenovo Yoga Slim 7x विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 14.5 इंच का 3के OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2944 x 1840 पिक्सल है। इसको Dolby Vision और एचडीआर का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में Snapdragon X Elite प्रोसेसर, Adreno GPU और AI प्रोसेसिंग के लिए Hexagon NPU दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड है। इसमें AI तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1080P एफएचडी आईआर कैमरा और डुअल माइक्रोफोन मलते हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में बेहतर गेमिंग और प्रोसेसिंग के लिए ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो ने अपने नए लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई और कई यूएसबी पोर्ट दिए हैं। इसमें 70Wh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसे 3 पिन वाले एडेप्टर के साथ चार्ज किया जा सकता है, जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
कंपनी ने लेनोवो के नए लैपटॉप की कीमत 1,35,560 रुपये रखी है। 32GB रैम वाले मॉडल खरीदने के लिए 7000 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसकी बिक्री 19 अगस्त से भारतीय बाजार में शुरू होगी। इसके आने से HP और Dell जैसे ब्रांड के लैपटॉप्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।
लेनोवो ने जून में Lenovo Yoga Pro 7i लैपटॉप को लॉन्च किया था। इसमें 14.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Intel Core Ultra 7 155H प्रोसेसर, 16GB रैम और बड़ी स्टोरेज दी गई है। इसमें USB Type-A Gen 3.1 पोर्ट, USB Type-C Gen 3.2 पोर्ट, USB Type-C Thunderbolt 4 पोर्ट, HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक भी है।