comscore

Lenovo Tab M10 5G टैबलेट 7700mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab M10 5G कंपनी का मिड-रेंज टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में 10.61 इंच का डिस्प्ले और 7700mAh की बैटरी दी गई है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Jul 14, 2023, 04:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lenovo Tab M10 5G की सेल 15 जुलाई से होगी शुरू
  • Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है टैब
  • टैब की बैटरी 7700mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lenovo Tab M10 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंड्रॉइड टैबलेटे है, जो कि मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इस टैब में 10.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें smart stylus सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, टैब में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 7700mAh की है। आइए जानते हैं लेनोवो टैब की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Best Tablets for students under 10000: बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट रहेंगे ये टैब, दाम 10 हजार से भी कम

Lenovo Tab M10 5G Price in India and Sale

कंपनी ने Lenovo Tab M10 5G की कीमत 24,999 रुपये तय की है। इसमें टैब का 4GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। टैबलेट की सेल 15 जुलाई से Flipkart और Amazon पर शुरू होगी। इस दिन टैब के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत भी रिवील की जाएगी। इस टैब में सिंगल Abyss Blue कलर ऑप्शन मिलता है। news और पढें: Father’s Day Gift Ideas: पापा के लिए बेस्ट रहेंगे ये टैबलेट्स, कीमत 10 हजार से कम

Lenovo Tab M10 5G Specifications

लेनोवो टैब के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 10.61 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, टैब Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ टैब में 6GB तक RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया इस टैब में smart stylus सपोर्ट भी मिलता है, जिसे कंपनी ने Tab Pen Plus नाम दिया है। news और पढें: Tablet under 20,000 on Amazon: एडवांस फीचर वाले धाकड़ टैबलेट्स, कीमत 20 हजार से कम

वीडियो कॉलिंग के लिए लेनोवो के इस टैब में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो टैब में ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही टैब Android 13 पर काम करता है।

टैब की बैटरी 7700mAh की है। कंपनी ने दावा किया है कि टैब सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक व 11 घंटे तक की ब्राउजिंग प्रोवाइड करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की गई है। ऑडियो के लिए टैब में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है।