Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2025, 12:51 PM (IST)
Lenovo Tab भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल टैबलेट है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस टैब में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, डिस्प्ले में octa-core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 5,100mAh की है। यहां जाने लेनोवो टैब की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत
कंपनी ने Lenovo Tab को 10,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम टैब के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का है। इसमें आपको Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं, Wi-Fi + LTE कनेक्टिविटी वाले टैब की कीमत 12,999 रुपये है। 4GB RAM + 128GB के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 11,998 रुपये है। इस टैब में कंपनी ने Polar Blue कलर ऑप्शन पेश किया है। इसे आप कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
-10.1 इंच का Full-HD डिस्प्ले और पढें: Best Tabs under 13999: सस्ते स्मार्टफोन के बजट में खरीदें नया टैब, सेल में कीमतें हुई कम
-octa-core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-4GB RAM व 128GB तक की स्टोरेज
-8MP का सिंगल रियर कैमरा
-5MP का फ्रंट कैमरा
-5100mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Lenovo Tab में 10.1 इंच का Full-HD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में 400 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, टैब octa-core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस टैब में 4GB RAM व 128GB तक की स्टोरेज दी है।
फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ऑडियो के लिए कंपनी ने इसमें डुअल स्पीकर्स दिए हैं, जिसमें आपको Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है।
Lenovo Tab की बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें Bluetooth 5.3 व Wi-Fi 5 सपोर्ट दिया है। टैब का डायमेंशन 9.5×235.7×154.5mm है।