comscore

Lenovo Legion टैब 6,550mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Lenovo Legion Tab भारत में लॉन्च हो गया है। यह टैब 8.8 इंच डिस्प्ले और 6,550mAh बैटरी से लैस है। यहां जानें टैब क कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jul 22, 2024, 02:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lenovo Legion Tab भारत में लॉन्च
  • टैब में मिलती है 6,550mAh बैटरी
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है टैब
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lenovo Legion Tab भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट गेम फोकस्ड टैबलेट है। फीचर्स की बात करें, तो लेनोवो के इस टैब में 8.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। इस टैब में 13 इंच का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलत है। आइए जानते हैं इस टैब की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम

Lenovo Legion Tab Price in India

कंपनी ने Lenovo Legion Tab को 34,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में आपको सिंगल Storm Grey कलर ऑप्शन मिलता है। इस टैब को आप GOAT सेल के दौरान 6000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद टैब की कीमत 28,999 रुपये हो जाएगी। इस टैब को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। news और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

Lenovo Legion Tab: Features, Specifications

-8.8 इंच का LCD डिस्प्ले news और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट

-Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर

-12GB LPDDR5X RAM व 256GB स्टोरेज

-13MP का रियर कैमरा

-8MP का फ्रंट कैमरा

-6,550mAh बैटरी

-45W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Lenovo Legion Tab में 8.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। साथ ही इसमें 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB LPDDR5X RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। टैब की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

इस टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैब की बैटरी 6,550mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी आदि पोर्ट मिलते हैं। ऑडियो के लिए इसमें 2 स्पीकर्स और 3 माइक मौजूद है, जो कि Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। सिक्योरिटी के लिए इनमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। इस टैब का डायमेंशन 208.54 x 129.46 x 7.6 mm और भार 350 ग्राम का है।