
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 19, 2024, 03:15 PM (IST)
Lenovo कंपनी ने भारत में अपने लैपटॉप लाइनअप को बढ़ाते हुए कई नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इन मॉडल्स में Lenovo Legion Pro 7i, Legion Pro 5i, Legion 7i और Legion 5i आदि शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये लैपटॉप Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर से लैस हैं, जिनमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia RTX 4090 दिया गया है। इनके डिस्प्ले में 500 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, इनकी बैटरी 99.99Whr की है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक की बैटरी प्रोवाइड करेंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
कीमत की बात करें, तो Lenovo Legion Pro 7i को कंपनी ने 1,29,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Legion 5i Pro की कीमत 1,57,990 रुपये है। Legion 7i मॉडल 1,77,990 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, Legion 7i Pro मॉडल की कीमत 3,24,990 रुपये का है। और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत
कंपनी ने Lenovo Legion Pro 7i और Legion Pro 5i में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इन लैपटॉप में 245Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही डिस्प्ले में 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। ये लैपटॉप Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर से लैस है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia RTX 4090 सपोर्ट मिलता है। इसमें 32GB DDR5 RAM मिलती है। इसके अलावा, इन लैपटॉप में कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इनकी बैटरी 99.99Whr की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक का बैकअप प्रोवाइड करते हैं। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
वहीं, दूसरी ओर Lenovo Legion 7i और Legion 5i में भी PureSight में भी प्रो मॉडल्स की तरह गेमिंग डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ TrueStrike कीबोर्ड मिलता है। इसके अलावा, ये Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर से लैस है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia RTX 4070 दिया गया है। आई7 लैपटॉप की बैटरी 99.99Whr की है, जबकि Legion 5i मॉडल 80Whr बैटरी के साथ आया है।