
Kodak कंपनी ने भारत में नए स्मार्ट टीवी लाइनअप लॉन्च किए हैं। इन लाइनअप में Kodak 9X Pro TV सीरीज, Kodak CA Pro सीरीज और Kodak 4K QLED Matrix सीरीज के स्मार्ट टीवी शामिल है। खास बात यह है कि यह नए टीवी बजट रेंज में लॉन्च किए गए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। इन नए टीवी मॉडल्स में आपको 32 इंच टीवी मॉडल्स से लेकर 75 इंच स्क्रीन साइज के टीवी मॉडल्स शामिल हैं। इन सभी मॉडल्स की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।
कंपनी ने Kodak 9X Pro TV सीरीज के तहत 32 इंच, 40, 42 इंच और 43 इंच के टीवी लॉन्च किए हैं। Kodak CA Pro सीरीज में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के साइज शामिल है। Matrix QLED TV सीरीज में 75 इंच का 4K QLED TV शामिल है। कीमत की बात करें, तो 32 इंच मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है। 40 इंच मॉडल की कीमत 16,499 रुपये, 42 इंच मॉडल की कीमत 16,999 रुपये और 43 इंच मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। Kodak CA Pro सीरीज के 50 इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है। Kodak 4K QLED Matrix सीरीज के 75 इंच मॉडल की कीमत 98,999 रुपये है।
Check the size before shop for it cuz it matters.
Now, you can hop on the even much bigger screen on QLED TV which comes in 75 inches also.#TheNextKodakExperience #kodaktv #QLEDtv #newlylaunched #shopkodak pic.twitter.com/Iv99F1O7mB— KODAK TV India (@kodaktvindia) June 26, 2023
Kodak 9XPro स्मार्ट टीवी Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इसके अलावा, यह ARM Cortex A44 Realtek प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए इसमें 30W स्पीकर्स दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए इनमें Netflix, Amazon Prime Video जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें Google Assistant और क्रोमकास्ट सपोर्ट दिया गया है।
यह टीवी 4K UHD डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके अलावा, यह MediaTek MT9062 प्रोसेसर से लैस हैं। मनोरंजन के लिए इनमें Netflix, Prime Video, Hotstar, Zee5 जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें Google Assistant और क्रोमकास्ट सपोर्ट दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें 40W Dolby ATMOS स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में USB 2.0, HDMI ARC support व Bluetooth 5.0 सपोर्ट दिया गया है।
इस टीवी में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है। साउंड के लिए इसमें DTS TruSurround, Dolby MS12 सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलती है। HDR10+, Dolby ATMOS, Dolby Vision, DOLBY Digital Plus और In-built Chromecast सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language