
JioTag Go भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला एंड्रॉइड आइटम ट्रैकिंग टैग है, जो कि Google Find My Device फीचर को सपोर्ट करता है। Google Find My Device फीचर सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में मिलता है, जिसके जरिए आप अपने गुम हुए स्मार्टफोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। ठीक इसी तरह अब आप इस टैग को अपने कीमती समान में लगाकर उसकी लोकेशन हमेशा अपने फोन में पा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इससे पहले भारतीय मार्केट में JioTag लॉन्च कर चुकी है, जिसकी कीमत 749 रुपये है। वहीं, इसके बाद JioTag Air को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। आइए जानते हैं नए JioTag Go की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने JioTag Go को 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस जियोटैग गो को आप Amazon, JioMart और Jio Stores के जरिए खरीद सकेंगे।
Find what’s lost… on the go!
Introducing 𝗝𝗶𝗼𝗧𝗮𝗴 𝗚𝗼
Tag it. Track it Everywhere. On your Android phones.
Buy now: https://t.co/VwO3dVVtbe#JioTagGo #Android #Track #Phone #WithLoveFromJio@GoogleIndia pic.twitter.com/5cQfkRPqxo
— Reliance Jio (@reliancejio) December 17, 2024
JioTag कंपनी का ट्रैकिंग डिवाइस है। JioTag Go को एंड्रॉइड के Google Find My Device फीचर सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस के साथ अब आपका कीमती समान कहीं भी गुम गया हो, आप Find My Device फीचर के जरिए उसकी लोकेशन अपने फोन में पा सकेंगे। यह बिल्कुल Apple के AirTag की तरह काम करता है। जिन स्मार्टफोन में यह फीचर मिलता है, वे यूजर्स एंड्रॉइड टैग को डिटेक्ट कर सकेंगे। इसका रियल टाइम डेटा गूगल सर्वर पर अपलोड किया जाएगा।
पुराने JioTag की बात करें, तो वे सब ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आते हैं। इन टैग के साथ आप तब ही अपने गुम हुए आइटम्स को डिटेक्ट कर सकते हैं, जब आप उसके आस-पास मौजूद हों। अगर आप टैग की रेंज से बाहर होंगे, तो आप उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकेंगे। JioTag Go ने अब आपकी इसी परेशानी को दूर कर दिया है। अब आप अपने गुम हुए समान से कितना भी दूर हों, आप Find My Device फीचर के जरिए टैग की लोकेशन को आसानी से स्कैन कर सकेंगे।
JioTag Go समान लोकेट करने पर 120dB तक का साउंड निकालता है। इस ट्रैकर में Bluetooth 5.3 सपोर्ट भी मौजूद है। इस डिवाइस को आप अपने चाबी व वॉलेट जैसे छोटे आइटम्स पर भी लगा सकते हैं। इसका वजन सिर्फ 77 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language