comscore

JioBook लैपटॉप 11.6 इंच HD डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 17 हजार से है कम

Reliance कंपनी ने लेटेस्ट किफायती JioBook लैपटॉप भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी सेल 5 अगस्त से Amazon India पर उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 31, 2023, 05:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • JioBook साल 2023 का लेटेस्ट मॉडल है
  • जियोबुक लैपटॉप की सेल 5 अगस्त से शुरू होगी
  • इस लैपटॉप में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance कंपनी ने नया JioBook लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट किफायती लैपटॉप मॉडल है। यह लैपटॉप मैट फिनिश डिजाइन, अल्ट्रा-स्लिम और 990 ग्राम वजन के साथ आया है। फीचर्स की बात करें, तो यह लैपटॉप 11.6 इंच HD डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, यह JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4G और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 17 हजार से कम में आया धांसू लैपटॉप, देखें 10 बड़ी खूबियां

JioBook Prie in India and Availability

कंपनी ने JioBook लैपटॉप को सिर्फ 16,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की सेल 5 अगस्त 2023 से शुरू होगी, जिसके आप कंपनी के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर और Amazon India के जरिए खरीद सकेंगे। ऑफर्स की बात करें, तो Amazon कंपनी HDFC बैंक कार्ड के जरिए लैपटॉप पर 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। news और पढें: Jiobook का फर्स्ट लुक, Amazon पर दिखी झलक

JioBook Specifications

-11.6 इंच एंटी-ग्लेयर HD डिस्प्ले

-Mediatek MT 8788 Octa Core प्रोसेसर

-4GB LPDDR4 RAM

-64GB स्टोरेज

-2MP HD वेबकैम

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो JioBook 2023 मॉडल 11.6 इंच एंटी-ग्लेयर HD डिस्प्ले के साथ आया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1366×768 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Mediatek MT 8788 Octa Core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB LPDDR4 RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया यह लैपटॉप JioOS पर काम करता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 2MP HD वेबकैम दिया गया है, जिसके साथ स्टीरियो साउंड का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर ऑनलाइन क्लास लेने वाले स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिशियल वेबनार अटैंड करने और मनोरंजन के लिए एकदम परफेक्ट साबित होगा।

लैपटॉप में Infinity keyboard के साथ multi-gesture trackpad दिया गया है, जो कि आपके ब्राउजिंग और टाइपिंग एक्सपीरियंस को शानदार बना देगा। इसके अलावा, इस लैपटॉप के साथ यूजर्स को Digiboxx में 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिल रही है। यह सुविधा 1 साल तक के लिए वैध रहेगी।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो लैपटॉप में 4G व डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी, एचडीएमआई पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप का वजन 990 ग्राम है, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक की यूसेज देता है।