
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 22, 2025, 04:20 PM (IST)
JioSaavn Pro
भारत में म्यूजिक स्ट्रीमिंग की दुनिया में Jio ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त देने का ऐलान किया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 31 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा। JioSaavn Pro, Jio का म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स को बिना रुकावट गाने सुनने, अनलिमिटेड डाउनलोड करने और JioTunes सेट करने जैसी कई प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है, जिनके पास पहले से JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन नहीं है। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
ग्राहक इस ऑफर को MyJio ऐप के माध्यम से आसानी से क्लेम कर सकते हैं। ऐप खोलने के बाद ‘ऑफर स्टोर’ में जाकर यूजर को “JioSaavn Pro 3 Months Free” का बैनर दिखेगा। इस पर टैप करने के बाद एक कोड जेनरेट होगा, जिसे JioSaavn ऐप या वेबसाइट पर डालकर यूजर अपने अकाउंट में 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकता है। यह ऑफर केवल Individual Pro Plan पर लागू होगा और इसे किसी बाकी ऑफर या डिस्काउंट के साथ जोड़ा नहीं जा सकता। और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये
JioSaavn Pro की मासिक योजना 89 रुपये से शुरू होती है। वहीं छात्रों के लिए स्पेशल Student Plan सिर्फ 49 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है। अगर कोई Duo Plan लेना चाहता है तो उसकी कीमत 129 रुपये (दो महीने के लिए) है, जबकि Family Plan 149 रुपये (दो महीने के लिए) में आता है और इसमें 6 यूजर्स तक को एक्सेस मिलता है। इसके अलावा कंपनी एक Pro Lite Plan भी देती है, जिसमें यूजर केवल 5 रुपये खर्च करके एक दिन के लिए सभी प्रीमियम फीचर्स का लाभ उठा सकता है। Jio का कहना है कि इस तरह के ऑफर्स से यूजर्स को म्यूजिक सुनने का और भी बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
हाल ही में Jio ने JioPC नाम की एक नई सर्विस भी लॉन्च की है। यह एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप है, जिसे JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्शन, कीबोर्ड और माउस की जरूरत होती है। JioPC के साथ ग्राहकों को 100GB तक क्लाउड स्टोरेज और कई AI टूल्स का एक्सेस मिलता है। कंपनी ने इसका एक महीने का मुफ्त ट्रायल भी दिया है। इसके बाद सब्सक्रिप्शन 599 रुपये प्रति माह से शुरू होता है, जबकि दो महीने का प्लान 999 रुपये में उपलब्ध है।