
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 27, 2025, 11:50 AM (IST)
Jio and Apple
Jio और Apple ने मिलकर iPhone यूजर्स के लिए नई मैसेजिंग सुविधा RCS (Rich Communication Services) शुरू की है। यह पुराने SMS से बेहतर है और iMessage जैसी सुविधाएं देता है। अब यूजर्स SMS के साथ रीड रसीट्स, फाइल शेयरिंग और ग्रुप चैट जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। RCS मैसेजिंग पुराने SMS से बेहतर है क्योंकि इसमें हाई-रेजॉल्यूशन मीडिया और मोबाइल डेटा या Wi-Fi के जरिए मैसेज भेजने की सुविधा है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
ET रिपोर्ट के अनुसार, यह पार्टनरशिप आम यूजर्स के मैसेजिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा बदलने वाली नहीं है, लेकिन बिजनेस के लिए यह काफी यूजफुल साबित होगी। कंपनियां अब अपने ग्राहकों को फोटो, फाइल और बाकी रिच मीडिया के साथ मैसेज भेज सकती हैं। इससे ग्राहकों के साथ चैटिंग के जरिए बातचीत और भी मजेदार और आसान हो जाएगी, लेकिन Airtel ने अभी तक Google और Apple के साथ RCS का इस्तेमाल नहीं किया है। कंपनी को डर है कि इससे झूठे या स्पैम मैसेज बढ़ सकते हैं। इसलिए Airtel ने सरकार से इस पर नियम बनाने की मांग की है ताकि स्पैम मैसेज रोके जा सकें। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
पहले iPhone पर RCS मैसेजिंग सिर्फ iMessage तक ही थी। इसलिए iPhone और Android यूजर्स के मैसेज अलग-अलग दिखते थे, iPhone में ब्लू बबल और Android में ग्रीन बबल। iOS 18 में Apple ने RCS मैसेजिंग को जोड़ दिया, जिससे ये फर्क खत्म हो गया। अब iPhone और Android यूजर्स आसानी से एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं और वो समान दिखते हैं। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
Apple ने 9 सितंबर 2025 को अपने headquarters Cupertino, California में एक बड़ा इवेंट करने का ऐलान किया है। मीडिया को भेजे गए न्योते में “Awe dropping” लिखा है, जिससे नए प्रोडक्ट की उम्मीदें बढ़ गई हैं, आमतौर पर Apple सितंबर में नया iPhone लॉन्च करता है, इस बार iPhone 17 सीरीज की घोषणा हो सकती है। यह इवेंट Steve Jobs Theater में होगा और भारत में रात 10.30 बजे शुरू होगा।