17 Jul, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio AirFiber से Airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर, Xstream AirFiber से सस्ती होगी जियो की नई सर्विस!

Jio AirFiber जल्द ही भारतीय मार्केट में Airtel को टक्कर देने आ रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इसकी कीमत एयरटेल के Xstream AirFiber से सस्ती होगी।

Published By: Manisha

Published: Aug 22, 2023, 05:19 PM IST

Jio

Story Highlights

  • Jio AirFiber सर्विस भारत में 28 अगस्त को लॉन्च हो सकती है
  • जियो से पहले Airtel Xstream AirFiber सर्विस हो चुकी है लॉन्च
  • एयरटेल से सस्ता होगा जियो की एयरफाइबर सर्विस

Jio AirFiber: Airtel के बाद Jio कंपनी जल्द ही भारत में अपनी FWA सर्विस शुरू करने वाली है। कंपनी 28 अगस्त को AGM 2023 के दौरान FWA (fixed-wireless access) एयर फाइबर सर्विस को लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी इस सर्विस को मार्केट में मौजूदा सर्विस के मुकाबले 20 प्रतिशत सस्ते दाम में पेश करेगी। बता दें, कुछ समय पहले ही Airtel कंपनी ने भारत में 5G FWA (fixed-wireless access) सर्विस Xstream AirFiber नाम से लॉन्च की है। इस सर्विस की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

ET Telecom की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि Jio कंपनी भारतीय मार्केट में FWA (fixed-wireless access) सर्विस को Jio AirFiber नाम के साथ ला सकती है। इस सर्विस की कीमत मार्केट में मौजूद ऑप्शन की तुलना में 20 प्रतिशत कम होगी। कंपनी फेस्टिव सीजन के तहत इस सर्विस पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट पेश कर सकती है।

आपको बता दें, मार्केट में जियो से पहले Airtel कंपनी ने Xstream AirFiber सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने इस सर्विस के तहत एक प्लग-इन-प्ले डिवाइस पेश किया है, जो कि यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइड करता है। एयरटेल की इस सर्विस की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है। वहीं, 6 महीने की सर्विस की कीमत 4,435 रुपये है।

पुरानी लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि जियो एयरफाइबर सर्विस को भारत में 6000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में कुछ अलग ही जानकारी सामने आई है।

कीमत

Airtel 5G FWA (Xstream AirFiber) के 100mbps की स्पीड वाले प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है। 6 महीने वाले प्लान के लिए आपको 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 4,435 रुपये देने होंगे। इस सर्विस के लिए यूजर्स को 2500 रुपये की सिक्योरिटी फीस भी देनी होगी।

TRENDING NOW

ऐसे सेट होगी एयरटेल एयरफाइबर

Airtel की यह सर्विस फिलहाल दो सर्कल दिल्ली और मुंबई में ही लाइव हुई है। दिल्ली और मुंबई यूजर्स एयरटेल स्टोर से Xstream AirFiber डिवाइस खरीद सकते हैं। इसके बाद आप Xstream AirFiber ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें। इसके बाद आपको डिवाइस पर मौजूद QR कोड ऐप में स्कैन करना होगा। इसके बाद आप एयरटेल की इस हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language