
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 22, 2023, 05:19 PM (IST)
Jio AirFiber: Airtel के बाद Jio कंपनी जल्द ही भारत में अपनी FWA सर्विस शुरू करने वाली है। कंपनी 28 अगस्त को AGM 2023 के दौरान FWA (fixed-wireless access) एयर फाइबर सर्विस को लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी इस सर्विस को मार्केट में मौजूदा सर्विस के मुकाबले 20 प्रतिशत सस्ते दाम में पेश करेगी। बता दें, कुछ समय पहले ही Airtel कंपनी ने भारत में 5G FWA (fixed-wireless access) सर्विस Xstream AirFiber नाम से लॉन्च की है। इस सर्विस की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Jio AirFiber का स्पेशल ऑफर- 50 दिन चलने वाला प्लान, इंस्टॉलेशन फ्री!
ET Telecom की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि Jio कंपनी भारतीय मार्केट में FWA (fixed-wireless access) सर्विस को Jio AirFiber नाम के साथ ला सकती है। इस सर्विस की कीमत मार्केट में मौजूद ऑप्शन की तुलना में 20 प्रतिशत कम होगी। कंपनी फेस्टिव सीजन के तहत इस सर्विस पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट पेश कर सकती है। और पढें: Jio AirFiber Independence Day Offer 2024: Jio नए ग्राहकों के लिए लाया स्पेशल ऑफर, सस्ते में लगेगा नया Wifi कनेक्शन
आपको बता दें, मार्केट में जियो से पहले Airtel कंपनी ने Xstream AirFiber सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने इस सर्विस के तहत एक प्लग-इन-प्ले डिवाइस पेश किया है, जो कि यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइड करता है। एयरटेल की इस सर्विस की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है। वहीं, 6 महीने की सर्विस की कीमत 4,435 रुपये है। और पढें: Jio ने की सबकी बोलती बंद, 101 रुपये में दे रहा 100GB डेटा
पुरानी लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि जियो एयरफाइबर सर्विस को भारत में 6000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में कुछ अलग ही जानकारी सामने आई है।
Airtel 5G FWA (Xstream AirFiber) के 100mbps की स्पीड वाले प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है। 6 महीने वाले प्लान के लिए आपको 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 4,435 रुपये देने होंगे। इस सर्विस के लिए यूजर्स को 2500 रुपये की सिक्योरिटी फीस भी देनी होगी।
Airtel की यह सर्विस फिलहाल दो सर्कल दिल्ली और मुंबई में ही लाइव हुई है। दिल्ली और मुंबई यूजर्स एयरटेल स्टोर से Xstream AirFiber डिवाइस खरीद सकते हैं। इसके बाद आप Xstream AirFiber ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें। इसके बाद आपको डिवाइस पर मौजूद QR कोड ऐप में स्कैन करना होगा। इसके बाद आप एयरटेल की इस हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।