30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IRCTC की वेबसाइट और ऐप हुआ डाउन, यूजर्स को टिकट बुक कराने में आई परेशानी

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप आज सुबह से ठप पड़ा है। यूजर्स को टिकट बुक कराने में परेशानी आ रही है। इससे पहले भी कई बार आईआरसीटीसी की सेवा कई बार डाउन हो चुकी है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 25, 2023, 11:21 AM IST

irctc (1)

Story Highlights

  • IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप डाउन हो गया है।
  • यूजर्स को टिकट बुक कराने में परेशानी आ रही है।
  • इसकी जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्विटर पर साझा की है।

IRCTC Down: IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप डाउन हो गया है। लाखों यूजर्स को टिकट बुक कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में यूजर्स ने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट भी किए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार आईआरसीटीसी की सेवा ठप हो चुकी है।

तकनीकी कारणों की वजह से सर्विस हुई ठप

सेवा ठप पड़ने के संबंध में आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से सेवा बाधिक हुई है। टेक्निकल टीम इस समस्या को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है। यात्री अमेजन और मेक माय ट्रिप के जरिए टिक बुक करा सकते हैं।

यूजर्स ने की शिकायत

वेबसाइट व ऐप ठप पड़ने के बाद यूजर्स ने ट्विटर पर IRCTC को टैग करते हुए कई ट्वीट किए। इसके अलावा, ऐप और साइट में मिलने वाले Error मैसेज के भी स्क्रीनशॉट शेयर किए।

 

TRENDING NOW

जून में लॉन्च की यह सर्विस

बता दें कि IRCTC ने पिछले महीने यात्रियों के लिए नई सर्विस लॉन्च की थी। इस सेवा के तहत लोग अब अपने पालतू जानवर कुत्ते और बिल्ली की ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं। अब लोगों को टिकट काउंटर की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। वहीं, मंत्रालय ने सर्विस लॉन्च के दौरान कहा कि इससे यात्रियों के लिए पालतू जानवरों के साथ ट्रेन में ट्रेवल करना ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

IRCTC

Select Language