01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IRCTC ने फेक ऐप को लेकर जारी किया अलर्ट, यूजर्स को बना रहा अपना शिकार

IRCTC ने अपने यूजर्स के लिए अलर्ट जारी कर बताया कि एक नकली आईआरसीटीसी ऐप मौजूद है, जो लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इससे बचकर रहने की जरूरत है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 05, 2023, 02:12 PM IST

irctc

Story Highlights

  • IRCTC ने नकली ऐप को लेकर अलर्ट जारी किया है।
  • यह ऐप टिकट बुक करने वाले यूजर को अपना शिकार बना रहा है।
  • अंजान लिंक को ओपन न करने की अपील की गई है।

IRCTC सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स में से एक है। यूजर इस प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, अब यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आईआरसीटीसी का फर्जी ऐप आ गया है, जो टिकट बुक करने वाले यूजर को अपना शिकार बना रहा है। इसकी जानकारी खुद आईआरसीटीसी ने शेयर की है।

फिशिंग लिंक भेजकर बनाते हैं शिकार

आईआरसीटीसी ने अपने यूजर्स के लिए अलर्ट जारी कर कहा कि एक फर्जी आईआरसीटीसी ऐप मौजूद है। साइबर ठग फिशिंग लिंक्स भेजकर इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और इसके बाद वह डाउनलोड करने वाले यूजर को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ऐप करें डाउनलोड

ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी ने लोगों को ऐप गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store), ऐप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) और ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने की सलाह दी है। साथ ही, लोगों से अपील की है कि वह किसी भी लिंक्स को ओपन न करें और न ही किसी के साथ शेयर करें।

ऐसे करें नकली ऐप की पहचान

स्पेलिंग करें चेक : नकली ऐप पहचानने के लिए उसकी स्लेलिंग चेक करें। आमतौर पर फर्जी ऐप की स्पेलिंग गलत होती है, जबकि असली ऐप की स्पेलिंग में एक भी मिस्टेक नहीं होती है।

डिस्क्रिप्शन जरूर पढ़ें : ऐप डाउनलोड करने से पहले डेवलपर और एडिटर जैसी जानकारी जरूर चेक करें। अगर ये जानकारी ठीक है, तो तभी ऐप डाउनलोड करें।

परमिशन : अगर आपने कोई ऐप डाउनलोड किया है और वो जरूरत से ज्यादा परमिशन मांग रहा है, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि वो ऐप्लिकेशन फेक हो सकती है।

पिछले महीने ठप हुआ था ऐप

आपको याद दिला दें कि पिछले महीने जुलाई के अंत में IRCTC का ऐप ठप हो गया था। उस दौरान यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने में काफी समस्या आई। इस संबंध में आईआरसीटीसी ने कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से सेवा बाधिक हुई। हालांकि, कुछ घंटो बाद सेवा दोबारा पहले की तरह शुरू हो गई थी।

TRENDING NOW

जून में लॉन्च की यह सर्विस

रेल टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी ने इस साल जून में खास सर्विस पेश की थी, जिसके तहत अब यात्री अपने पालतू जानवर कुत्ते और बिल्ली को साथ ले जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि अब यात्रियों को टिकट काउंटर की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मंत्रालय ने सेवा लॉन्च के दौरान कहा कि इससे यात्रियों के लिए पालतू जानवरों के साथ रेल में सफर करना काफी सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

IRCTC

Select Language