
IRCTC ने कथित रूप से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ‘चेतावनी’ जारी की है। रिपोर्ट्स की मानें, तो IRCTC ने एंड्रॉइड यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि वह अपने डिवाइस में irctcconnect.apk नाम के ऐप को भूलकर भी इंस्टॉल न करें। दरअसल, यह एक फिशिंग वेबसाइट है, जो लगती IRCTC ऐप की तरह है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस को हैक कर आपकी निजी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
Economictimes की रिपोर्ट में IRCTC द्वारा जारी की इस एडवाइजरी की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो आईआरसीटीसी ने पब्लिक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी एंड्रॉइड यूजर्स को irctcconnect.apk. नाम की फाइल डाउनलोड न करने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, irctcconnect.apk. जैसे ही आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करेंगे, वैसे ही हैकर्स आपके निजी डेटा जैसे UPI डिटेल्स व बैंक डिटेल्स आदि को चुराने में कामयाब रहेंगे।
बताया गया है कि हैकर्स इस फेक irctcconnect.apk. फाइल को Telegram, WhatsApp व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं। ज्यादा जानकारी न होने के कारण कुछ लोग इसे IRCTC की ऑफिशियल ऐप समझकर अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लेते हैं। इसके बाद टिकट बुक कराने के बहाने हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारी जैसे बैंक और UPI डिटेल्स हासिल कर लेते हैं। आपकी डिटेल्स हासिल कर यह हैकर्स आसानी से आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं।
आज के समय में लोग ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए ऑनलाइन तरीके को ही प्राथमिकता देते हैं। ऑफलाइन टिकट लेने के लिए किसी के पास लंबी कतारों में लाइन लगाने का समय नहीं है। हर कोई जानता है ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए IRCTC ऐप उपलब्ध है। हालांकि, ऐप डाउनलोड करने के पहले हम यह जानना ही नहीं चाहते कि ऐप ऑफिशियल है भी या नहीं… और फिर यही होता है यूजर्स के साथ ऑनलाइन फ्रॉड। irctcconnect.apk. ऐप इन्हीं फ्रॉड का एक हिस्सा है।
IRCTC ने एंड्रॉइड यूजर्स को सलाह दी है कि वह ऐसे किसी भी irctcconnect.apk. ऐप के लिंक पर क्लिक न करें और न ही उसे ऑफिशियल आईआरसीटीसी ऐप समझे। ऑफिशियल IRCTC ऐप केवल Google Play Store या Apple App Store पर ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language