Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 31, 2024, 11:27 AM (IST)
IRCTC Down: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट आज सुबह डाउन हो गई थी। वेबसाइट सुबह 10 बजे डाउन थी, जब लोगों को तत्काल टिकट बुक करने होते हैं। वेबसाइट डाउन होमने की वजह से यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग में काफी दिक्कत आई। वेबसाइट ओपन करने पर यात्रियों को एक एरर मैसेज मिला, जिसकी शिकायत कई लोगों ने एक्स पर ट्वीट करके दी । और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट
सुबह 10 बजे के आसपास IRCTC की वेबसाइट ओपन करने पर लोगों को मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि अगले एक घंटे के लिए सभी साइटों के लिए बुकिंग और रद्दीकरण उपलब्ध नहीं होगा। असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है… और पढें: IRCTC Down: ठप हुआ आईआरसीटीसी का सर्वर, यात्रियों को टिकट बुक करने में आई दिक्कत
आज सुबह 10 बजे के आसपास IRCTC की वेबसाइट ओपन करने पर लोगों को मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि अगले एक घंटे के लिए सभी साइटों के लिए बुकिंग और रद्दीकरण उपलब्ध नहीं होगा। असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है…
आउटेज ट्रैकिंग सर्विस डाउनडिटेक्टर ने सुबह के समय समस्या रिपोर्ट में तेज वृद्धि की सूचना दी। प्लेटफॉर्म के अनुसार, लगभग 700 यूजर्स ने इस समस्या का सामना करने की सूचना दी।
ऐसा पहली बार नहीं है कि IRCTC वेबसाइट ठप हुई हो। इस पहले भी इसी यानी दिसंबर महीने में 26 तारीख को IRCTC वेबसाइट डाउन हो गई थी। इसने कई लोगों को परेशानी हुई। खासतौर से तत्काल टिकट चाहने करने वालों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा।
Such a shit you are @AshwiniVaishnaw and your government @BJP4India your @IRCTCofficial website is down it’s 3rd time in this month you people are misusing our tax money. Shame on you @BJP4India #IRCTC pic.twitter.com/QSgPVOtMvC
— NITYAY SHARMA (@nitaidas07) December 31, 2024
Such a shit you are @AshwiniVaishnaw and your government @BJP4India your @IRCTCofficial website is down it’s 3rd time in this month you people are misusing our tax money. Shame on you @BJP4India #IRCTC pic.twitter.com/QSgPVOtMvC
— NITYAY SHARMA (@nitaidas07) December 31, 2024
Trending Now