06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट

IRCTC Down: एक बार फिर से यूजर्स को IRCTC वेबसाइट और ऐप पर लॉग इन करने में समस्या का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने दिक्कत की रिपोर्ट एक्स पर भी की।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 11, 2025, 04:10 PM IST

IRCTC

IRCTC Down: एक बार फिर से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट शनिवार यानी 11 जनवरी, 2025 को ठप हो गई। इससे यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहली बार नहीं है। हाल ही में भी IRCTC के यूजर्स को कई बार ट्रेन टिक बुक करेन में परेशानी आई। IRCTC आउटेज की शिकायर कई यूजर्स ने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर भी की है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

IRCTC Down

Down Detector के अनुसार, 36 प्रतिशत शिकायतें IRCTC ऐप से संबंधित, 30 प्रतिशत वेबसाइट से संबंधित और 35 प्रतिशत टिकटिंग से संबंधित थीं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन करने में समस्या आने के लिए शिकायत की। उन्होंने वेबसाइट पेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे, जिसमें एक एरर मैसेज लिखा था। मैसेज में कहा गया था कि अगले एक घंटे तक सभी साइटों के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा। असुविधा के लिए गहरा खेद है।

लोगों द्नारा X पर किए गए कुछ ट्वीट

TRENDING NOW

कई असफल प्रयासों के बाद कुछ लोग वेबसाइट पर लॉग इन तो कर पाएं, लेकिन पीक ‘तत्काल’ टिकट बुकिंग के घंटे समाप्त हो चुके थे। कुछ समय पहले IRCTC की वेबसाइट रखरखाव कार्य के कारण बंद हो गई थी, जिससे उन्हें ई-टिकट बुक करने या रद्द करने में परेशानी हो रही थी।

आउटेज के दौरान टिकट बुक करने का तरीका

  • अगर आपने IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन किया है और वहां से लॉग इन नहीं हो पा रहा है तो मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने की कोशिश करें।
  • क्विक असिस्टेंट के लिए 14646 पर कॉल या फिर etickets@irctc.co.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language