
IRCTC Down: एक बार फिर से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट शनिवार यानी 11 जनवरी, 2025 को ठप हो गई। इससे यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहली बार नहीं है। हाल ही में भी IRCTC के यूजर्स को कई बार ट्रेन टिक बुक करेन में परेशानी आई। IRCTC आउटेज की शिकायर कई यूजर्स ने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर भी की है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Down Detector के अनुसार, 36 प्रतिशत शिकायतें IRCTC ऐप से संबंधित, 30 प्रतिशत वेबसाइट से संबंधित और 35 प्रतिशत टिकटिंग से संबंधित थीं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन करने में समस्या आने के लिए शिकायत की। उन्होंने वेबसाइट पेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे, जिसमें एक एरर मैसेज लिखा था। मैसेज में कहा गया था कि अगले एक घंटे तक सभी साइटों के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा। असुविधा के लिए गहरा खेद है।
The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) app and website faced another massive outage on Today. Booking page is not opening.
Who is responsible for this? People are facing inconvenience, Honorable Minister.#IRCTC #RailwayTicketBooking pic.twitter.com/Yc0fbj612E— Abdul Salam (@AbdulSa39997970) January 11, 2025
#IRCTC is down exactly during tatkal time.
If i could not find online only available Premium tatakal tickets once the site is back. Then its clearly a big SCAM during festive period !! pic.twitter.com/EFOmX9LEnl— Chandra Sekhar (@chanduiith) January 11, 2025
This is what happens when corrupt incompetent babus are running our crucial ministries. #IRCTC site always. I repeat ALWAYS goes down at 11AM during tatkal timing.
Due to reducing the advance booking period to 60 days, now more people are opting for Tatkal. Bad governance pic.twitter.com/VWabYryn9q
— Pun_Tweets (@Pun_Tweets) January 11, 2025
कई असफल प्रयासों के बाद कुछ लोग वेबसाइट पर लॉग इन तो कर पाएं, लेकिन पीक ‘तत्काल’ टिकट बुकिंग के घंटे समाप्त हो चुके थे। कुछ समय पहले IRCTC की वेबसाइट रखरखाव कार्य के कारण बंद हो गई थी, जिससे उन्हें ई-टिकट बुक करने या रद्द करने में परेशानी हो रही थी।
Author Name | Mona Dixit
Select Language