
iQOO Z7 5G स्मार्टफोन भारत में 21 मार्च को लॉन्च होने वाला है। यह जानकारी कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने रिवील किया है कि वह आइकू ज़ेड 7 सीरीज के तहत दो नए और फोन लेकर आने वाली है। इन स्मार्टफोन के नाम iQOO Z7 और iQOO Z7x होंगे। कंपनी ने अब इन दोनों फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
iQOO ने वीबो पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है कि iQOO Z7 सीरीज चीन में 20 मार्च को लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में दो मिड-रेंज स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिनके नाम iQOO Z7 और iQOO Z7x होंगे। चीन में लॉन्च होने वाले यह फोन भारतीय मॉडल से अलग होगी। कंपनी लॉन्च से पहले इस सीरीज के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन व फीचर्स रिवील कर चुकी है।
iQOO Z7 & Z7x launching in China on 20 March, 2023.
iQOO Z7 – Snapdragon 782G
iQOO Z7x – Snapdragon 695 pic.twitter.com/joz2OAmylo— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 13, 2023
डिजाइन की बात करें, तो दोनों ही फोन कर्व्ड बैक पैनल के साथ दस्तक देंगे जिनके फ्रेम फ्लैट होंगे। जेड7एक्स फोन ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है, जिसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। जेड7 फोन ऑरेंज शेड में आ सकता है। दोनों ही फोन के बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) प्राइमरी कैमरा के साथ मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो सामने आए पोस्टर से खुलासा किया गया है कि सीरीज के फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें जेड7 5जी फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा, वहीं जेड7एक्स फोन में 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। यह जानकारी हाल ही में 3C लिस्टिंग के जरिए सामने आई थी।
इसके अलावा जेड7 5जी फोन में Qualcomm Snapdragon 782 प्रोसेसर मिलेगा, जो कि Snapdragon 778G का ही अपग्रेड वर्जन है। इसमें 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी बैटरी 6000mAh की होगी। दोनों ही फोन Android 13 पर काम करेंगे।
iQOO Z7 5G फोन भारत में 21 मार्च को लॉन्च होगा यानी कि चीन लॉन्च के अलगे दिन यह फोन भारत में दस्तक देगा। कहा जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट चीनी मॉडल से अलग होने वाला है। भारतीय वेरिएंट फोन में 6.38 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ लॉन्च होगा। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 4,500mAh की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इस फोन में Android 13 OS बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language