Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 11:31 AM (IST)
iQOO Service Day 2025
iQOO ने अपने ग्राहकों के लिए नवंबर महीने में Service Day की घोषणा की है। यह 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान आप किसी भी iQOO सर्विस सेंटर पर जाकर अपने फोन की मुफ्त देखभाल करवा सकते हैं। iQOO ने कहा है कि इस समय कोई भी लेबर चार्ज नहीं लगेगा। फोन की सफाई, सैनिटाइजेशन, सॉफ्टवेयर अपडेट और कुछ एक्सेसरीज भी मुफ्त दी जाएंगी। अगर स्टॉक में हों, तो आपको फ्री बैक केस और प्रोटेक्टिव फिल्म भी मिल सकती है। iQOO का यह Service Day हर महीने इसी तारीख में होता है। और पढें: iQOO 15 का फर्स्ट लुक आया सामने, नवंबर में भारत में होगा लॉन्च
iQOO ने अपने आधिकारिक X पोस्ट में बताया है कि Service Day के दौरान किसी भी iQOO सर्विस सेंटर पर आने वाले ग्राहकों को कोई लेबर चार्ज नहीं लगेगा। इस दौरान आपके फोन की सफाई, सैनिटाइजेशन, सॉफ्टवेयर अपडेट और कुछ मुफ्त एक्सेसरीज भी दी जाएंगी। ग्राहक iQOO ऐप से अपने नजदीकी सर्विस सेंटर का पता लगा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 1800-572-4700 या 8527033881 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल कर सकते हैं या icare@iqoo.com पर ईमेल भेज सकते हैं। और पढें: iQOO 15 फोन भारत में इस दिन देगा दस्तक, CEO ने लॉन्च डेट की टीज
Because your power deserves nothing less than perfection & we’ve got you covered!
और पढें: iQOO 15 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी के साथ देगा दस्तक
This iQOO Service Day (14th–16th November), we’re celebrating care like never before.
Enjoy zero labour charges, free handset cleaning, sanitization, software updates, and exclusive goodies, all… pic.twitter.com/OoVZtNybdk
— iQOO India (@IqooInd) November 12, 2025
वहीं iQOO 15 के भारत लॉन्च की भी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 60,000 रुपये हो सकती है। लॉन्च ऑफर्स के दौरान यह कीमत कम हो सकती है लेकिन ऑफर खत्म होने के बाद इसकी असली कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC के साथ आएगा और अगर लॉन्च ऑफर के दौरान इसकी कीमत 60,000 रुपये के करीब रहती है तो यह अपने सेगमेंट का सबसे किफायती स्मार्टफोन बन सकता है।
iQOO की यह पहल ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद है। Service Day में आप अपने फोन की सफाई, अपडेट और कुछ सुविधाएं मुफ्त ले सकते हैं। इससे आपका फोन लंबे समय तक सही रहेगा। साथ ही नया iQOO 15 स्मार्टफोन भी लॉन्च ऑफर के साथ एक अच्छा ऑप्शन होगा। iQOO चाहता है कि ग्राहक सर्विस और नए फोन दोनों का अच्छा अनुभव लें।