iQOO कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इस टैब में 10,000mAh दमदार बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। अगली स्लाइड्स में जानें डिटेल्स।
iQOO Pad में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। साथ ही, यह 2.8K रेजलूशन फीचर को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 nits है।
Source: TechlusiveiQOO Pad में Mediatek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।
Source: Techlusiveफोटोग्राफी के लिए टैबलेट के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा।
Source: TechlusiveiQOO का यह पहला टैबलेट 10,000mAh दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है।
Source: Techlusiveयह वेरिएंट्स 8GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB storage, 12GB RAM + 256GB storage और 12GB RAM + 512GB होंगे।
Source: TechlusiveiQOO Pad फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी सेल 31 मई से शुरू होगी। फिलहाल इसके भारत लॉन्च से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की गई है।
Source: TechlusiveiQOO Pad में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
Source: TechlusiveiQOO का पहला टैबलेट Android 13 बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है।
Source: TechlusiveiQOO Pad में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए फुल-रेंज के चार स्पीकर दो ट्विटर्स दिए गए हैं।
Source: TechlusiveiQOO Pad के अन्य फीचर्स की बात करें, तो कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ व वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Source: Techlusive