comscore

iQOO Pad जल्द होगा लॉन्च, 3C लिस्टिंग में सामने आए कई फीचर्स

IQOO जल्द अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाला है। इस टैबलेट को 3C पर लिस्ट किया गया है, जहां इसके अहम फीचर्स लीक हुए हैं। इसे iQOO Neo 8 सीरीज के साथ उतारा जा सकता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: May 13, 2023, 07:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO जल्द ही अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाला है। इस टैबलेट के बारे में पिछले दिनों भी जानकारी सामने आई थी। वीवो के इस सब ब्रांड के पहले टैबलेट को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर देखा गया है, जहां इसके कुछ फीचर्स रिवील हुए हैं। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर PA2373 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस टैबलेट के फीचर्स Vivo Pad की तरह हो सकते हैं। news और पढें: 13 इंच डिस्प्ले के साथ iQOO Pad 2 Pro लॉन्च, जानें कीमत

3C लिस्टिंग में चार्जिंग फीचर रिवील

3C लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO का यह टैबलेट 44W फ्लैश चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है, जिसका मॉडल नंबर V4440L0B1-CN है। यह चार्जर कई तरह के चार्जिंग मोड्स ऑफर करता है, जिनमें 10W, 18W और 44W रैपिड चार्जिंग शामिल है। news और पढें: iQOO Pad हुआ लॉन्च, 10,000mAh दमदार बैटरी जैसे फीचर्स से है लैस

पहले आ चुके लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट मिल सकता है। यह प्रोसेसर TSMC 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसे इस साल लॉन्च हुए कई प्रीमियम स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा चुका है।

मिलेंगे ये फीचर्स

iQOO Pad के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, यह 2.8K रेजलूशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आदि के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

iQOO का यह पहला टैबलेट 10,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की है, लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि इसे iQOO Neo 8 सीरीज के साथ 23 मई को चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

जल्द भारत में लॉन्च होगा iQOO Z7s

iQOO Z7 सीरीज का एक और स्मार्टफोन iQOO Z7s जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को गूगल के सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में लिस्ट किया गया है। इस हैंडसेट में 44W के फास्ट चार्जिंग समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

इससे पहले इस स्मार्टफोन को Bluetooth SIG वेबसाइट पर मॉडल नंबर I2223 के साथ स्पॉट किया जा चुका है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि इस हैंडसेट में Bluetooth v5.1 मिलेगा। हाल ही में इस हैंडसेट को माय स्मार्ट प्राइस ने Google Play Supported device list में इस हैंडसेट को स्पॉट किया है और इसका मॉडल नंबर I2223 है। इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।