02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 7 दमदार फीचर के साथ जल्द भारत में देगा दस्तक, टिप्सटर ने किया खुलासा

IQOO Neo 7 5G जल्द भारत में दस्तक दे सकता है। टिप्सटर ने फोटो शेयर कर इंडिया लॉन्च से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 14, 2023, 08:47 PM IST

iqoo

Story Highlights

  • iQOO Neo 7 भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
  • अपकमिंग स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।
  • आईक्यू ने अभी तक निओ 7 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

iQOO ने पिछले साल अक्टूबर में iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था। अब कंपनी इस डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस ही बीच टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक तस्वीर साझा कर स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन साझा की है। हालांकि, आईक्यू की ओर से अभी तक निओ 7 की लॉन्च डेट, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

कब लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

टिप्सटर Mukul Sharma ने ट्वीट कर लिखा कि iQOO Neo 7 5G भारत आने वाला है। कंपनी फरवरी के मध्य में इस डिवाइस को पेश कर सकती है। यह मिड-रेंज का तगड़ा स्मार्टफोन होगा। हालांकि, टिप्सटर ने ट्वीट में लॉन्च डेट या फीचर का उल्लेख नहीं किया है।

मिल सकते हैं ये धांसू फीचर

अगर iQOO Neo 7 5G का चाइनीज वेरिएंट भारत आता है, तो यूजर्स को स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा डिटेल

परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP के मेन लेंस के साथ 2MP के डेप्थ व मैक्रो लेंस दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

आईक्यू निओ 7 में 5000mAh की जंबो बैटरी मौजूद है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अतिरिक्त फोन कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत

आईक्यू निओ 7 की चीन में शुरुआती कीमत 2699 चीनी युआन यानी करीब 30,900 रुपये है। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फोन की भारत में भी कीमत 30 हजार के आसपास रखी जा सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

iQOO

Select Language