
iQOO ने पिछले साल अक्टूबर में iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था। अब कंपनी इस डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस ही बीच टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक तस्वीर साझा कर स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन साझा की है। हालांकि, आईक्यू की ओर से अभी तक निओ 7 की लॉन्च डेट, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
टिप्सटर Mukul Sharma ने ट्वीट कर लिखा कि iQOO Neo 7 5G भारत आने वाला है। कंपनी फरवरी के मध्य में इस डिवाइस को पेश कर सकती है। यह मिड-रेंज का तगड़ा स्मार्टफोन होगा। हालांकि, टिप्सटर ने ट्वीट में लॉन्च डेट या फीचर का उल्लेख नहीं किया है।
[Exclusive] Can confirm that the iQOO Neo7 5G is indeed launching soon in India. The device will launch in the country mid-February. A solid mid-range offering is right around the corner 😍
Feel free to retweet.#iQOO #iQOONeo7 pic.twitter.com/VmEZHfLzgIBest 7000mAh battery Phones: बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म, सस्ते में खरीदें 7000mAh जंबो बैटरी वाले 5G फोनयहां भी पढ़ें— Mukul Sharma (@stufflistings) January 14, 2023
अगर iQOO Neo 7 5G का चाइनीज वेरिएंट भारत आता है, तो यूजर्स को स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP के मेन लेंस के साथ 2MP के डेप्थ व मैक्रो लेंस दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है।
आईक्यू निओ 7 में 5000mAh की जंबो बैटरी मौजूद है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अतिरिक्त फोन कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
आईक्यू निओ 7 की चीन में शुरुआती कीमत 2699 चीनी युआन यानी करीब 30,900 रुपये है। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फोन की भारत में भी कीमत 30 हजार के आसपास रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language