comscore

iQOO 13 का नया ग्रीन कलर एडिशन इस तारीख को होगा लॉन्च, क्या फीचर्स में भी होगा बदलाव

IQOO 13 अब और भी स्टाइलिश अंदाज में आने वाला है। इस दमदार स्मार्टफोन का नया ग्रीन कलर वैरिएंट 4 जुलाई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। क्या फीचर्स वही रहेंगे या सिर्फ लुक ही नया मिलेगा आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 30, 2025, 10:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 13 को भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और इसे अब तक दो कलर ऑप्शन Legend और Nardo Grey में बेचा जा रहा था। अब कंपनी ने पुष्टि की है कि इस पावरफुल फोन का नया ग्रीन कलर वैरिएंट 4 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी Amazon इंडिया की माइक्रोसाइट पर सामने आई है, जिसमें फोन का नया ग्रीन कलर देखा जा सकता है। खास बात यह है कि इस नए वैरिएंट में सिर्फ कलर का बदलाव होगा, बाकी सभी हार्डवेयर फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे। news और पढें: 6000mAh बैटरी, Android 15 और 120W फास्ट चार्जिंग वाला iQOO 13 हुआ सस्ता, हर बार नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

शानदार डिस्प्ले और दमदार बैटरी

iQOO 13 में 6.82-इंच का 2K रेजोल्यूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR कंटेंट के लिए बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिर्फ 20 मिनट में फोन लगभग पूरा चार्ज हो जाता है। गेमिंग के दीवानों के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Q2 गेमिंग चिप है, जो 144fps तक के स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। news और पढें: iQOO Big Battery Phones: बड़ी बैटरी वाले iQOO के लेटेस्ट फोन, सिंगल चार्ज पर चलेंगे लंबा

कैमरा में AI फीचर्स और दमदार लेंस

फोटोग्राफी के लिए iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी Sony IMX921 सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस है जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सॉफ्टवेयर में Google का “Circle to Search” फीचर और AI Erase जैसे स्मार्ट टूल्स भी शामिल हैं, जिससे फोटो एडिटिंग और सर्चिंग और भी आसान हो जाती है।

स्टोरेज और कीमत

iQOO 13 फोन में दो स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। पहला 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, जिसकी कीमत ₹54,999 है। दूसरा 16GB RAM + 512GB स्टोरेज जिसकी कीमत ₹59,999 रुपए है। ग्रीन कलर वाला यह नया मॉडल भी इन्हीं दो वेरिएंट में मिलेगा और इसे Amazon India पर खरीदा जा सकेगा। फोन में IP68 और IP69 की रेटिंग है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। यानी अगर थोड़ा पानी या धूल लग भी जाए, तो फोन खराब नहीं होगा। इसमें एक बड़ा 7000mm² काVapor Chamber Cooling System भी है, जिससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होता, चाहे आप लंबे समय तक गेम खेलें या वीडियो देखें। iQOO 13 पहले ही अपने फास्ट परफॉर्मेंस, दमदार कैमरा और शानदार डिजाइन की वजह से बहुत पसंद किया जा रहा है। अब इसमें जो नया ग्रीन कलर आया है, वह इसे और भी स्टाइलिश बना देगा।