
iQOO 12 स्मार्टफोन भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन की कीमत Amazon India पर गलती से रिवील हो गई थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही ई-कॉमर्स जाइंट ने इस लिस्टिंग को रिमूव कर दिया। फीचर्स की बात करें, तो आइकू का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन Android 14 OS पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 5 दिसंबर से भारत में शुरू हो गई है। ग्राहक केवल 999 रुपये में इस फोन को खरीद के लिए प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों फोन के साथ Vivo TWS फ्री मिलेगा।
लॉन्च से पहले iQOO 12 स्मार्टफोन की कीमत Amazon India पर गलती से लीक हो गई है। हालांकि, कुछ समय बाद ही अमेजन को अपनी गलती का अहसास हुआ और इस लिस्टिंग को रिमूव कर दिया। हालांकि, लिस्टिंग रिमूव होने के पहले कुछ लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट कैप्चर कर लिए। टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने अपने X (Twitter) हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में Amazon लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं।
iQOO 12 Indian Prices accidentally revealed Amazon!
12GB+256GB: ₹52,999
16GB+512GB: ₹57,999#iQOO12 #iQOO pic.twitter.com/3a4HbjKyCX— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) December 5, 2023
अमेजन लिस्टिंग में आइकू 12 फोन की कीमत देखी जा सकती है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि आइकू 12 के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 52,999 रुपये होगी। वहीं, इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 57,999 रुपये में आएगा। जैसे कि हमने बताया ई-कॉमर्स जाइंट ने अब इस लिस्टिंग को रिमूव कर दिया है।
आपको बता दें, आज 5 दिसंबर से Iqoo 12 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है, जो कि 7 दिसंबर तक जारी रहेगी। ग्राहक इस दौरान 999 रुपये देकर आइकू 12 को प्री-बुक करा सकते हैं। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहको को अर्ली सेल एक्सेस व एडिशनल डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। साथ ही उन्हें फोन के साथ 2,999 रुपये की कीमत वाला Vivo TWS ईयरबड्स फ्री मिलेगा।
यह फोन भारत से पहले चीनी मार्केट में दस्तक दे चुका है। चीनी मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो आइकू 12 फोन 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 64MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language