23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

12GB RAM और बढ़िया डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा iQOO 11S, टिप्सटर ने किया खुलासा

IQOO 11S से जुड़ी नई लीक सामने आई है। इस लीक की मानें, तो यह डिवाइस इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च होगी और इसमें AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 03, 2023, 12:39 PM IST

iqoo (2)

Story Highlights

  • iQOO 11S इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
  • यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
  • आईक्यू के नए हैंडसेट की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी जाएगी।

टेक ब्रांड आईक्यू ने इस साल की शुरुआत में iQOO 11 5G को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस फ्लैगशिप डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और 16GB RAM दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। अब कंपनी इस लाइनअप में नया फोन जोड़ने की योजना बना रही है, जिसका नाम iQOO 11S है। इस ही बीच अपकमिंग फोन से जुड़ी नई लीक सामने आई है। इससे स्मार्टफोन के की-स्पेक्स का पता चला है।

तीसरी तिमाही में लॉन्च होगा iQOO 11S

MEF Mobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर पारस गुगलानी का कहना है कि iQOO 11S इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च होगा। इसको सबसे पहले चीन में और उसके बाद ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं, यह हैंडसेट ग्राहकों के लिए 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

आईक्यू 11एस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1440×3200 पिक्सल होगा। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि इसकी स्क्रीन कर्व्ड होगी या नहीं। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट मिल सकती है। इसके अलावा, फोन के कैमरा या बैटरी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

प्रीमियम रेंज में होगी कीमत

कंपनी की ओर से अभी तक आईक्यू 11एस की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अगामी हैंडसेट की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

आईक्यू जेड 7 की डिटेल

आपको बता दें कि आईक्यू ने पिछले महीने iQOO Z7 को इंडियन मार्केट में पेश किया था, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है। इसमें मिलने वाले फीचर पर नजर डालें, तो यह हैंडसेट 6.64 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

TRENDING NOW

स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में Snapdragon 782G प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा भी है। इसमें 64MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का अन्य सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language