Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 19, 2025, 03:23 PM (IST)
iPhone Air MagSafe battery
और पढें: Oppo Reno 15 Pro Mini: भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन
Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज और iPhone Air को अब ऑफिशियल रूप से बिक्री के लिए पेश कर दिया है। iPhone Air अपने स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन की वजह से सबका ध्यान खींच रहा है, लेकिन इतना पतला फोन बनाने के लिए Apple को कुछ बदलाव करने पड़े। सबसे बड़ा बदलाव था बैटरी की क्षमता कम करना। पतले फोन में बड़ी बैटरी डालना मुश्किल होता है, इसलिए Apple ने iPhone Air के लिए खास MagSafe बैटरी केस भी लॉन्च किया है, आमतौर पर Apple अपने फोन की बैटरी क्षमता नहीं बताता, लेकिन iFixit की रिपोर्ट से कुछ जानकारी मिली है। और पढें: iPhone Air से सस्ता होगा iPhone Air 2! 2026 नहीं 2027 में दे सकता है दस्तक! कई जरूरी डिटेल्स रिपोर्ट में हुई लीक
iFixit के अनुसार, MagSafe बैटरी का आकार थोड़ा अलग है। यह सामान्य बैटरी जैसी नहीं बल्कि iPhone Air की बैटरी जैसी डिजाइन वाली है। Apple ने आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया कि MagSafe बैटरी में वही क्षमता है जो iPhone Air की बैटरी में है या नहीं। iFixit ने चेक किया तो बैटरी सिर्फ 2.72mm मोटी थी, जो 5.6mm मोटे फोन में आसानी से फिट हो सकती है। पूरा बैटरी केस मिलाकर इसकी मोटाई 7.64mm है, यानी यह iPhone Air से थोड़ी मोटी है। Apple का कहना है कि यह MagSafe बैटरी केस फोन की बैटरी लाइफ को लगभग 65% तक बढ़ा सकता है। और पढें: iPhone Air के धड़ाम गिरे दाम, Flipkart-Amazon नहीं सिर्फ यहां मिल रही ये डील
बहुत लोग सोचते हैं कि अगर MagSafe बैटरी वही है जो फोन में है, तो यह 100% चार्ज देगी, लेकिन ऐसा नहीं होता। वायरलेस चार्जिंग में हमेशा कुछ एनर्जी खो जाती है। MagSafe में भी यही होता है, इसलिए यह सिर्फ लगभग 65% अतिरिक्त चार्ज देता है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Air की बैटरी क्षमता लगभग 3149mAh है। Apple का कहना है कि iPhone Air की बैटरी ‘पूरा दिन’ चलती है और वीडियो देखने में 27 घंटे तक टिकती है। MagSafe बैटरी केस लगाने पर यह बैटरी लाइफ बढ़कर 40 घंटे तक हो सकती है।
iPhone Air भारत में 256GB वेरिएंट के लिए ₹1,19,900 से शुरू होता है, जबकि 512GB और 1TB वेरिएंट ₹1,39,900 और ₹1,59,900 में उपलब्ध हैं। MagSafe बैटरी केस की कीमत ₹11,900 है और Apple के अनुसार यह केवल iPhone Air के लिए ही काम करता है। कुल मिलाकर iPhone Air और इसका MagSafe बैटरी केस खासकर उन लोगों के लिए यूजफुल हैं जो स्टाइल और बैटरी दोनों चाहते हैं।