Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 24, 2025, 05:53 PM (IST)
iPhone 18 Pro Starlink
Apple और Elon Musk की कंपनी SpaceX अब मिलकर iPhone यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव ला सकती हैं। अब तक Apple ने अपने iPhones में सैटेलाइट सपोर्ट के लिए SpaceX की बजाय Globalstar के साथ काम किया है, जिससे SOS इमरजेंसी फीचर चलता है लेकिन The Information की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, साल 2026 में आने वाले iPhone 18 Pro में Starlink इंटरनेट सपोर्ट देखने को मिल सकता है। अगर यह सच होता है तो यह Apple और SpaceX दोनों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। और पढें: दो iPhone Air को जोड़कर बनाए गए डिवाइस जैसा दिखेगा Foldable iPhone, लीक में हुआ खुलासा
अभी तक iPhones में Starlink इंटरनेट का सीधा इस्तेमाल नहीं हो पाता था, क्योंकि इसके लिए यूजर्स को T-Mobile नेटवर्क से जुड़ना जरूरी था। Apple ने अब तक SpaceX (Starlink की कंपनी) के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं किया था जिससे iPhone यूजर्स हर जगह Starlink इंटरनेट चला सकें लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस दिशा में बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। अगर यह पार्टनरशिप होती है तो iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में Starlink इंटरनेट सपोर्ट पहले से ही मौजूद होगा। यानी यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी इंटरनेट चला सकेंगे। यह फीचर खासकर गांवों या दूरदराज इलाकों में बहुत काम आएगा।
अगर Apple और SpaceX के बीच यह डील होती है तो दोनों कंपनियों को इसका बड़ा फायदा होगा। एक तरफ Apple अपने नए iPhone 18 Pro मॉडल्स में यह नया फीचर जोड़कर उन्हें और प्रीमियम और खास बना सकेगा, वहीं SpaceX को मौका मिलेगा कि वह अपनी Starlink इंटरनेट सेवा को दुनियाभर के iPhone यूजर्स तक पहुंचा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple शुरुआत में कुछ सालों तक यह Starlink इंटरनेट फ्री में भी दे सकता है ताकि ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करें। इससे iPhone 18 Pro की बिक्री में भी तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Starlink फिलहाल भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शुरुआत 2026 की शुरुआत में हो सकती है। कंपनी भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को अलग दामों पर उपलब्ध कराएगी और खासकर ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों पर फोकस करेगी, जहां अभी भी तेज इंटरनेट कनेक्शन की कमी है। अगर iPhone 18 Pro में Starlink इंटरनेट सपोर्ट आता है और उसी समय Starlink भारत में लॉन्च होता है तो यह देश के यूजर्स के लिए एक बड़ी बात होगी।