30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 Pro Max: 5000mAh बैटरी के साथ आने वाला पहला iPhone! डिटेल्स लीक- फैन्स खुश

IPhone 17 Pro Max सबसे बड़ी बैटरी क्षमता के साथ आ सकता है। लीक की मानें, तो इस आईफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 06, 2025, 11:11 AM IST

iphone 17 air

iPhone 17 सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल कंपनी इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स पेश कर सकती है। हमेशा की तरह प्रो मैक्स इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन होने वाला है। लेटेस्ट लीक में आईफोन 17 प्रो मैक्स से जुड़ी तगड़ी डिटेल सामने आई है। लीक की मानें, तो यह अब-तक सबसे बड़ी बैटरी वाला आईफोन होने वाला है। Apple कंपनी इस आईफोन को 5000mAh बैटरी के साथ पेश कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Setsuna Digital ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर iPhone 17 Pro Max से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो यह फोन 5000mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला है। टिप्सटर ने iPhone 11 Pro Max से लेकर 17 प्रो मैक्स तक की बैटरी डिटेल्स रिवील की है। आईफोन 11 प्रो मैक्स को 3969mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था। माना जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स 5000mAh का आंकड़ा छू सकता है। याद दिला दें, आईफोन 16 प्रो मैक्स को 4676mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था।

Setsuna Digital

यदि यह लीक सच साबित होती है, तो यह पहली बार होगा कि Apple अपने किसी iPhone को इतनी बड़ी बैटरी के साथ पेश कर सकता है। ऐसे में आईफोन को बार-बार चार्ज करने की झंझट खत्म होगी और सिंगल चार्ज पर आईफोन को लंबे वक्त तक इस्तेमाल कर सकेंगे।

TRENDING NOW

iPhone 17 Pro Max के लीक फीचर्स

iPhone 17 Pro Max के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो इसमें 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, यह आईफोन Apple A19 Pro चिप से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इस फोन के साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language