
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 26, 2025, 11:48 AM (IST)
iPhone
Photo Credit: AppleTrack
और पढें: iPhone 17 Pro की कीमत भारत में इतनी होगी! फीचर्स और लॉन्च लीक डेट, जानें सब कुछ
Apple जल्दी ही अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इस बार सबसे खास बात यह है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इसका मतलब है कि आप अपने iPhone से सीधे Apple Watch या AirPods जैसे डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro इस फीचर से 7.5W तक की पावर दे सकता है। लॉन्च से पहले ही सीरीज के सभी मॉडल्स का डिजाइन और कुछ खास फीचर्स लीक हो चुके हैं। और पढें: Apple iPhone 17 Pro में होंगे ये बड़े बदलाव, मिलेगी A19 Pro चिप!
हालांकि इस बार सभी की नजरें Pro और Pro Max मॉडल पर टिकी हैं। इन दोनों मॉडलों में न सिर्फ डिजाइन बदलेगा, बल्कि पहली बार रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इस नए फीचर के आने से यूजर्स को अपनी बाकी Apple डिवाइस की बैटरी खत्म होने पर चार्ज करने में आसानी होगी। AirPods और Apple Watch जैसी एक्सेसरीज को अब अलग चार्जर की जरूरत नहीं होगी, बल्कि iPhone के जरिए तुरंत चार्ज किया जा सकेगा।
यह जानकारी हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आई, जहां टिप्सटर Instant Digital ने पोस्ट करते हुए बताया कि Apple iPhone 17 Pro और Pro Max में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। iPhone के जरिए बाकी वायरलेस चार्जिंग-कंपैटिबल डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि iPhone 17 Pro में यह फीचर 7.5W पावर पर काम करेगा, जो Samsung Galaxy S25 Ultra के 4.5W वायरलेस चार्जिंग से बेहतर है। हालांकि Xiaomi 15 Ultra अपने 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ अभी भी iPhone 17 Pro से फास्ट चार्जिंग स्पीड दे सकता है।
अभी तक टिप्सटर ने केवल iPhone 17 Pro का ही जिक्र किया है, लेकिन Apple के प्रोडक्ट लाइन में आमतौर पर Pro और Pro Max दोनों में फीचर्स लगभग समान रहते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि अगर iPhone 17 Pro में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग टेस्ट की जा रही है, तो Pro Max मॉडल में भी यह फीचर मिलेगा। इससे यूजर्स अपनी एक्सेसरीज को कहीं भी और कभी भी चार्ज कर पाएंगे। iPhone 17 सीरीज का यह नया फीचर निश्चित रूप से Apple यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा।