Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 17, 2025, 12:22 PM (IST)
iPhone 17 Air और Samsung Galaxy S25 Slim के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा आए दिन आ रहीं लीक रिपोर्ट्स में होता रहता है। अभी तक Apple और Samsung ने इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल जारी नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में बैटरी, चिपसेट और डिजाइन से संबंधित कई जानकारियां सामने आ रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो Apple iPhone 17 Air और Samsung Galaxy S25 Slim अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आएंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन्स की बैटरी डिटेल सामने आई है, जिसे देखकर लग रहा है कि ये दोनों हैंडसेट 2025 के सबसे छोटे बैटरी पैक वाले स्मार्टफोन्स होंगे। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि Apple iPhone 17 Air स्मार्टफोन में 3000mAh से 4000mAh तक की बैटरी मिल सकती है। यह अभी तक मौजूदा आईफोन मॉडल्स में मिल रहे बैटरी पैक के जैसा ही है। बता दें कि iPhone 16 में 3561mah की बैटरी मिलती है। इस फोन की मोटाई 7.8mm है। आईफोन 17 एयर काफी पतला होगा। DCS की मानें तो फोन की मोटाई 5.xmm से लेकर 6.xmm के बीच होगी। और पढें: iPhone 17 Air के फैन हुए ChatGPT वाले Sam Altman, तारीफ में कही ये बात....
पतला होने के कारण कंपनी को बैटरी पैक से कहीं न कहीं समझौता करना पड़ेगा। हालांकि, आईफोन 16 की मोटाई और बैटरी पैक को देखकर अपकमिंग आईफोन काफी हद तक बेहतर लग रहा है। हालांकि, यह बैबाकी कंपनियां के स्मार्टफोन के मुकाबले काफी कम होगा। और पढें: iPhone 17 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी हुई लीक, iPhone 17 Pro Max फैन्स हो जाएंगे खुश
सिर्फ iPhone 17 Air ही नहीं बल्कि Samsung Galaxy S25 Slim भी अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आएगा। पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी। DCS की रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy S25 Slim में भी 3000-4000mAh तक के बैटरी पैक के साथ आ सकता है। बड़ी बैटरियों को ऐसे पतले फ्रेम में फिट करने आसान नहीं है। उच्च घनत्व वाले सिलिकॉन-कार्बन (Si/C) बैटरी टेक्नोलॉजी इसमें मदद कर सकती है। हालांकि, फिलहाल न तो एप्पल और न ही सैमसंग इसे अपनाने के लिए तैयार हैं।