
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 08, 2025, 07:24 PM (IST)
iPhone 16 सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। यह बढ़ोतरी 1000 या फिर 2000 रुपये की नहीं बल्कि पूरे 30 हजार रुपये की होगी। जी हां, हाल ही में एक एनालिस्ट ने इस संबंध में जानकारी दी है। एनालिस्ट के मुताबिक, जल्द ही आईफोन 16 सीरीज की कीमतों में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी होने वाली है। इसी के साथ iPhone 16 Pro max मॉडल Apple का अब-तक का सबसे महंगा मॉडल बन जाएगा। इसे पीछे की वजह अमेरिका में लागू हुए नए टैरिफ है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
UBS एनालिस्ट Sundeep Gantori ने अंदाजा लगाया है कि अमेरिका में नए टैरिफ के बाद iPhone 16 सीरीज की कीमत 30 प्रतिशत अधिक बढ़ सकती है। दरअसल, Apple कंपनी अभी भी iPhone के प्रोडक्शन के लिए भारत और चीन देशों पर निर्भर करती है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
ऐसे में विदेशों से आयात होने वाले iPhones पर आयात शुल्क (import tariffs) को बढ़ा दिया गया है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ सकता है और आईफोन की कीमते बढ़ सकती है। ऐसे में यदि ट्रंप सरकार Apple कंपनी पर नए टैरिफ का बोझ डालेगी, तो कंपनी को मजबूर होकर आईफोन मॉडल्स की कीमत में इजाफा कर सकती है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
इसी संदर्भ में एनालिस्ट Sundeep Gantori ने जानकारी दी है कि नए टैरिफ लागू होने के बाद iPhone 16 Pro Max की कीमत $350 (लगभग 30,000) बढ़ सकती है। कीमत बढ़ने के बाद अमेरिका में जो आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल $1,199 (लगभग 1,03,000 रुपये) में मिलता है, वो $1,550 (लगभग 1,33,000 रुपये) में मिल सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी आधिकारिक नहीं की है।
हाल ही में TOI की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि नए टैरिफ लागू होने से पहले मार्च के अंत तक भारत से 5 हवाई जहाज भरकर कई Apple प्रोडक्ट्स को अमेरिका भेजा है। दरअसल, इसका उद्देश्य अमेरिका में लागू होने वाला नया टैरिफ है।