
iPhone 16 सीरीज लगातार लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लेटेस्ट लीक में iPhone 16 Pro मॉडल का डिजाइन देखने को मिला है। लीक की मानें, तो आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में इस साल अनोखा रियर कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है। लीक तस्वीर में देखा जा सकता है कि आईफोन 16 प्रो मॉडल में Fidget Spinner (फिजिट स्पिनर) जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। वहीं, लेटेस्ट लीक में कहा गया है कि इस आईफोन में इलेक्ट्रिक रेजर-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा।
@MajinBuOfficial ने हाल ही में लीक iPhone 16 Pro के कैमरा मॉड्यूल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक की थी। इन लीक तस्वीरों में फोन का कैमरा मॉड्यूल Fidget Spinner (फिजिट स्पिनर) जैसा दिख रहा है। वहीं, लेटेस्ट पोस्ट के जरिए टिप्सटर ने बताया है कि इस फोन में इलेट्रिक्स रेजर जैसा कैमरा मॉड्यूल डिजाइन मिल सकता है।
Breaking news, I had the opportunity to consult different resources and both claim that there will be a change in the design of the new iPhone 16 Pro. It is said that the design will not resemble a fidget spinner as I reported, but will be more similar to a razor, they also say… pic.twitter.com/7DTj7CJYdG
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) February 24, 2024
पोस्ट में एक तरह iPhone 16 Pro व दूसरी तरफ Philips रेजर का डिजाइन दिखाया गया है। iPhone 16 Pro के लीक डिजाइन से पता चलता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह सेटअप यूनिक कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। इस कैमरा मॉड्यूल में या तो बड़े साइज के कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं या फिर कैमरा मॉड्यूल में सेंसर की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
Breaking news, I had the opportunity to consult different resources and both claim that there will be a change in the design of the new iPhone 16 Pro. It is said that the design will not resemble a fidget spinner as I reported, but will be more similar to a razor, they also say… pic.twitter.com/7DTj7CJYdG
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) February 24, 2024
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सिर्फ आईफोन 16 प्रो के लीक रेंडर्स है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इनकी तस्वीरें रिलीज नहीं है। ऐसे में आईफोन 16 प्रो का नया कैमरा डिजाइन अफवाह मात्र भी साबित हो सकता है।
इससे पहले इसी टिप्स्टर ने जानकारी दी थी कि iPhone 16 Pro को दो नए कलर ऑप्शन में लाया जाने वाला है। ये दो कलर ऑप्शम Desert Yellow/Desert Titanium और Cement Gray/Titanium Gray हो सकते हैं। बता दें, यह नई सीरीज इस साल सितंबर में दस्तक दे सकती है। लॉन्चिंग से पहले नई आईफोन को लेकर तमाम तरह के लीक्स सामने आ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language