comscore

iPhone 16 Pro में मिलेगा अनोखा रेजर-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल! तस्वीरें हुई लीक

IPhone 16 Pro की नई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है। इन तस्वीरों के जरिए जानकारी दी गई है कि नया आईफोन रेजर-स्टाइल यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ दस्तक देगा। इस कैमरा मॉड्यूल में या तो बड़े कैमरा सेंसर मिल सकते हैं या फिर सेंसर्स की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Published By: Manisha | Published: Feb 25, 2024, 02:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 16 Pro के रेंडर्स हुए लीक
  • लीक तस्वीरों में दिखा यूनिक कैमरा मॉड्यूल
  • आईफोन 16 प्रो में मिल सकता है रेजर स्टाइम कैमरा सेटअप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 16 सीरीज लगातार लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लेटेस्ट लीक में iPhone 16 Pro मॉडल का डिजाइन देखने को मिला है। लीक की मानें, तो आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में इस साल अनोखा रियर कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है। लीक तस्वीर में देखा जा सकता है कि आईफोन 16 प्रो मॉडल में Fidget Spinner (फिजिट स्पिनर) जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। वहीं, लेटेस्ट लीक में कहा गया है कि इस आईफोन में इलेक्ट्रिक रेजर-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। news और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें

@MajinBuOfficial ने हाल ही में लीक iPhone 16 Pro के कैमरा मॉड्यूल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक की थी। इन लीक तस्वीरों में फोन का कैमरा मॉड्यूल Fidget Spinner (फिजिट स्पिनर) जैसा दिख रहा है। वहीं, लेटेस्ट पोस्ट के जरिए टिप्सटर ने बताया है कि इस फोन में इलेट्रिक्स रेजर जैसा कैमरा मॉड्यूल डिजाइन मिल सकता है। news और पढें: Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025 इस तारीख होगी शुरू, iPhone 16 Pro और Samsung Galaxy S24 पर मिलेगा भारी डिस्काउंट


पोस्ट में एक तरह iPhone 16 Pro व दूसरी तरफ Philips रेजर का डिजाइन दिखाया गया है। iPhone 16 Pro के लीक डिजाइन से पता चलता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह सेटअप यूनिक कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। इस कैमरा मॉड्यूल में या तो बड़े साइज के कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं या फिर कैमरा मॉड्यूल में सेंसर की संख्या बढ़ाई जा सकती है।


ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सिर्फ आईफोन 16 प्रो के लीक रेंडर्स है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इनकी तस्वीरें रिलीज नहीं है। ऐसे में आईफोन 16 प्रो का नया कैमरा डिजाइन अफवाह मात्र भी साबित हो सकता है।

लीक कलर ऑप्शन

इससे पहले इसी टिप्स्टर ने जानकारी दी थी कि iPhone 16 Pro को दो नए कलर ऑप्शन में लाया जाने वाला है। ये दो कलर ऑप्शम Desert Yellow/Desert Titanium और Cement Gray/Titanium Gray हो सकते हैं। बता दें, यह नई सीरीज इस साल सितंबर में दस्तक दे सकती है। लॉन्चिंग से पहले नई आईफोन को लेकर तमाम तरह के लीक्स सामने आ सकते हैं।